खेल

Tasmania Takes 5 Wickets In Final Over To Claim Wncl Title Women National Cricket League Final

Women’s National Cricket League Final: ऑस्ट्रेलिया की घरेलू विमेंस नेशनल क्रिकेट लीग (WNCL) के फाइनल मुकाबले में रोमांच एक अलग ही स्तर पर देखने को मिली जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. दरअसल इस मैच में तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थीं. मैच के आखिरी ओवर में साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी और उनके पास 5 विकेट भी शेष थे लेकिन अंत में टीम को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा.

साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद तस्मानिया की टीम ने 50 ओवरों में सभी 10 विकेट गंवाकर कुल 264 रन बनाए. बारिश के खलल की वजह से साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 47 ओवरों में 243 रनों का लक्ष्य मिला.

इसके बाद साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खिताबी मुकाबले में लक्ष्य का 46 ओवरों तक काफी शानदार तरीके से पीछा किया. उन्होंने उस समय तक 5 विकेट गंवाकर 239 रन बना लिए थे और आखिरी ओवर में सिर्फ उन्हें जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी. उस समय सभी को ऐसा लग रहा था कि साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मुकाबले को अपने नाम आसानी से कर लेगी.

सारा कोएटे ने 6 गेंदों में मैच को ही पूरी तरह से पलट दिया

तस्मानिया की तरफ से आखिरी ओवर फेंकने के लिए आईं सारा कोएटे ने पहली गेंद पर एनी ओ’नील को बोल्ड कर दिया जो उस समय 20 रन बनाकर खेल रहीं थीं. इसके बाद दूसरी गेंद पर अमांडा जेड वेलिंगटन ने थर्ड मैन की तरफ शॉट खेलकर एक रन लिया. वहीं ओवर की तीसरी गेंद पर कोएटे ने साउथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तान जेम्मा बार्स्बी को स्टंप आउट कर दिया.

अब साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को आखिरी 3 गेंदों में जीत के लिए 3 रन चाहिए थे. ओवर की चौथी गेंद पर एला विल्सन ने सामने की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन सारा कोएटे ने गेंद को अपने फॉलो-थ्रू के दौरान हाथ से उसे स्टंप की तरफ मोड़ दिया जिससे जेड वेलिंगटन रन आउट हो गईं. वहीं इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद पर सार ने एला को भी एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

इस रोमांचक मुकाबले की आखिरी गेंद पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 3 रनों की अभी भी जरूरत थी. अनेसु मुशांगवे ने गेंद को मिड-ऑफ की तरफ तो मारा लेकिन वह सिर्फ 1 रन ही लेने में कामयाब हो सकीं और दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गईं.

 

यह भी पढ़े…

IND vs AUS 3rd Test: आर अश्विन फिर बनेंगे ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत! इंदौर में चौंकाने वाला रहा है इस गेंदबाज का रिकॉर्ड



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button