team india captain rohit sharma forgets something after landing in dubai champions trophy viral video

Team India Reaches Dubai Rohit Sharma: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भूलने की आदत किसी से छुपी नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम दुबई के लिए रवाना हुई थी, टीम शनिवार को दुबई में लैंड हुई. इस बीच कप्तान रोहित का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सपोर्ट स्टाफ से कुछ पूछते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देख दावे किए जा रहे हैं कि रोहित फिर से कोई चीज भूल गए थे.
रोहित शर्मा द्वारा बहुत महंगी चीजें भूले जाने की घटनाएं किसी से छुपी नहीं हैं. वो आईपैड, मोबाइल फोन से लेकर पासपोर्ट भी भूल गए थे. यहां तक कि एक बार वो यह तक भूल गए थे कि मैच में टॉस जीतने के बाद उन्हें बैटिंग लेनी थी या बॉलिंग. ‘हिटमैन’ के साथी खिलाड़ी भी उनकी इस आदत का मजाक बनाते रहे हैं.
अब क्या भूल गए रोहित शर्मा
वायरल हो रहे वीडियो में रोहित शर्मा बस के गेट पर खड़े हैं, तभी सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य भाग कर उनके पास आया. रोहित के हाव-भाव और इशारे संकेत कर रहे थे कि वो कुछ भूल गए हैं. वहीं कप्तान की बात सुनने के बाद सपोर्ट स्टाफ के सदस्य के माथे पर भी चिंता की लकीरें देखी गईं.
Did Rohit Sharma forget something, again? 🙂
Team India lands in Dubai. From coach GG to Virat Kohli to Hardik Pandya, everyone boarded the bus together and left tor the hotel. @toisports pic.twitter.com/e6UTSilPha
— Sahil Malhotra (@Sahil_Malhotra1) February 15, 2025
खिलाड़ी अलग-अलग जत्थों में पहुंचे दुबई
भारतीय टीम अलग-अलग जत्थों में दुबई पहुंची थी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुछ अन्य खिलाड़ियों को दुबई में एकसाथ देखा गया. वहीं दूसरे ग्रुप में रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह साथ दिखाई दिए. उनके साथ सहायक कोच रायन टेन डोइशे, अभिषेक नायर, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी नजर आए. बताते चलें कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगी.
यह भी पढ़ें:
MS Dhoni: एमएस धोनी पर हरभजन का दावा निकला झूठा! वायरल वीडियो से असली सच सामने आया