bangladesh mohammed yunus holds meeting with security chiefs over minorities security

Mohammed Yunus on Minorities Protection : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को रोकने और उनकी सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाने का आदेश दिया है. दरअसल, मोहम्मद यूनुस ने देश के सुरक्षा प्रमुखों को आदेश दिया कि वह देश भर में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो हमलों को रोकें. उन्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने में विफल रहता है तो इससे दुनियाभर में देश की छवि खराब होगी और इससे देश को नुकसान भी पहुंचेगा.
मोहम्मद यूनुस ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. इस बैठक में उन्होंने कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए ये आदेश दिए. उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था की स्थिति पर गहन निगरानी रखने के लिए एक कमांड सेंटर या कमांड मुख्यालय बनाना होगा, जो सभी पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय स्थापित करेगा.
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा नहीं कर पाए तो देश की खराब हो जाएगी छविः यूनुस
मोहम्मद यूनुस ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों को आधुनिक संचार उपकरणों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित करना चाहिए, ताकि वो किसी भी स्थिति में तुरंत एक्शन ले सकें. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों की रक्षा नहीं कर पाए तो हमारी वैश्विक छवि को काफी नुकसान पहुंचेगा. ऐसे में हमें इस संबंध में बिल्कुल पारदर्शी होना चाहिए. मोहम्मद यूनुस ने सुरक्षा प्रमुखों को आदेश दिया कि वो प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की रक्षा करने और धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों पर हमलों को रोकने के लिए विशेष उपाय करें.
अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर बैठक में ये रहे मौजूद
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर देश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी, मुख्य सलाहकार के विशेष सहायक खुदा बख्श चौधरी, गृह सचिव नसीमुल गनी और पुलिस प्रमुख, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश, रैपिड एक्शन बटालियन, ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस, तटरक्षक बल और विशेष शाखा के प्रमुख शामिल थे.
यह भी पढे़ंः बांग्लादेश में अचानक क्या हुआ कि पूरे देश में रोक दी गई ट्रेनें, यूनुस को बुलानी पड़ी सेना, जानिए हालात