Thailand Fireworks Explosion Nine Killed And Over 100 Injured In Blast

Thailand Explosion: दक्षिणी थाईलैंड में शनिवार (29 जुलाई) को एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 115 से अधिक घायल हो गए. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह धमाका नाराथिवास प्रांत के सुंगई कोलोक शहर स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुआ है. आपदा निवारण और न्यूनीकरण विभाग ने मौजूदा हालात को देखते हुए कहा कि कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है.
इस ब्लास्ट को लेकर शहर के गवर्नर सनान पोंगाक्सोर्न ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 115 लोग घायल हुए हैं और कई की हालत गंभीर है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि धमाके के कारण बाजार में लगी आग अब नियंत्रण में है.
स्टील वेल्डिंग के दौरान हुआ धमाका
विस्फोट को लेकर गवर्नर ने कहा कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, स्टील वेल्डिंग के दौरान आग लगने के बाद पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है. ब्लास्ट के बाद मीडिया पर वायरल फुटेज में बाजार से धुएं का बड़ा गुबार उठता हुआ देखा जा सकता है. विस्फोट के कारण कई दुकानें, घर और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस विस्फोट से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें धुएं का उठता हुआ गुबार देखा जा सकता है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हाल
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, पटाखा फैक्ट्री से 100 मीटर दूर रहने वाले प्रत्यक्षदर्शी सेक्सान ताएसेन ने कहा कि मैं घर के अंदर अपने फोन पर गेम खेल रहा था, तभी अचानक मैंने तेज धमाके की आवाज सुनी, जिससे मेरा पूरा घर हिल गया. बाहर निकल कई मैंने देखा कि मेरी छत उड़ गई है. मैंने बाहर देखा कि ब्लास्ट की चपेट में आने के बाद कुछ लोग जमीन पर गिरकर तड़प रहे हैं. गौरतलब है कि पिछले महीने बैंकॉक में एक निर्माणाधीन सड़क पुल के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई थी.