guru randhawa support farmers share post says Their voices need to be heard | किसानों के सपोर्ट नें उतरे पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा, कहा

Guru Randhawa Support Farmers: देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है. किसान अपनी मांगो के लिए एक बार फिर आंदोलन करने सड़कों पर उतर आए हैं. देशभर में जगह-जगह पर आंदोलन हो रहे हैं. इनके सपोर्ट में कई सेलेब्स उतरें हैं. अब पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा भी किसानों के सपोर्ट में आए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने सरकार से किसानों से बैठकर बात करने के बारे में लिखा है ताकि ये आंदोलन को खत्म किया जा सके.
गुरु रंधावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. अब उन्होंने किसानों को लेकर आवाज उठाई है. उनका ये पोस्ट खूब वायरल भी हो रहा है.
किसानों के सपोर्ट में उतरे गुरु रंधावा
गुरु रंधावा ने लिखा- ‘किसान देश के हर घर में खाना पहुंचाते हैं. उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए. हम सरकारी अधिकारियों से रिक्वेस्ट करते हैं कि प्लीज किसानों के अधिकारियों के साथ बैठकर चर्चा करें.’ साथ ही हाथ जोड़ने वाली इमोजी पोस्ट की.
Farmers provide food to every household in our country. Their voices need to be heard.
Requesting our government officials to please sit and discuss with the farmers officials.🙏
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) December 15, 2024
एक यूजर ने गुरु रंधावा के पोस्ट पर जवाब दिया. उसके बाद सिंगर ने लिखा- हां मेरे भाई, मैं भी वो ही कह रहा हूं कि रिक्वेस्ट है कि सरकार उनकी बात सुने और देखे क्या हो सकता है. हर जगह की अलग जरुर हो सकती है भाई, जैसे एक घर के सारे मेंबर्स की जरुरत अलग होती है, होते सब परिवार के मेंबर्स ही हैं. हम सब फैमिली ही हैं भाई. बिग इंडियन फैमिली.
Yess mere bhai, main vi wohi keh raha hoon ke request hai ke government unki baat sune and dekhein kya ho sakta hai, har jagah ki alag need ho sakti hai bhai, jaise ek ghar ke sare members ki needs alag hoti hai , hote sab family ke members hi hain,
Hum sab family hi hain bhai ,… https://t.co/yXvfMup3cH
— Guru Randhawa (@GuruOfficial) December 15, 2024
बता दें गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया से अपने सारे पोस्ट हटा दिए हैं. अब उनके अकाउंट पर सिर्फ एक पोस्ट है और वो उनकी आने वाली फिल्म का पोस्टर है. इस फिल्म का नाम शौंकी सरदार है. जिसमें उनके साथ बब्बू मान नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल मई के महीने में रिलीज होगी. पोस्टर में गुरु का लुक काफी अलग नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Zakir Hussain Death: नहीं रहे मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन, 73 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा