मनोरंजन

Salman Khan once revealed on Dus Ka Dum Show he threw a pencil when Arbaaz teased him

Salman Khan On Arbaaz Khan: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान कई साल से रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं. सुपरस्टार ने छोटे पर्दे पर एक क्विज शो ‘दस का दम’  भी होस्ट किया था.  इस पॉपुलर रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी शिरकत करते नजर आए थे. इसी शो के दौरान ‘टाइगर 3’ एक्टर ने अपने और अपने भाई अरबाज खान के बचपन के एक दिलचस्प किस्से के बारे में खुलासा किया था.

अरबाज के चिढ़ाने पर सलमान खान ने मारी थी पेंसिल
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ‘दस का दम’ के स्टेज पर सलमान खान ने एक मजेदार किस्सा सुनाया था कि जब उनके छोटे भाई अरबाज ने उन्हें चिढ़ाया था तो उन्होंने क्या किया था. सलमान ने बताया , ”गलती से मैं दूसरे एग्जाम के लिए दूसरा कुछ पढ़ रहा था. और आखिरी रात को फिर मुझे पता चला कि ज्योग्रॉफी का पेपर है. और ये हंस हंस कर मर गया कि ज्योग्रॉफी का पेपर है तू हिस्ट्री पढ़ रहा है.  

मेगास्टार ने आगे कहा कि उन्होंने अरबाज से कहा कि इरिटेट ना करे  लेकिन उन्होंने ऐसा करना बंद नहीं किया. इसके बाद अरबाद ने बताया कि कैसे सलमान एग्जाम में फेल हो जाते थे और उनके पिता उनकी गलतियों के लिए उन्हें डांटते थे. इस पर  गुस्से में आकर, सलमान खान ने अरबाज पर एक पेंसिल फेंकी थी और यह एक डार्ट की तरह उनकी चेस्ट में फंस गई थी.वहीं  दस का दम होस्ट ने चुटकी लेते हुए कहा, “ये बिना शर्ट के बैठे थे. ये हमारे परिवार में आदत है कि हम सब बिना शर्ट वाले होते है. इसके बाद अरबाज ने कहा था कि उन्होंने सीने में लगी पेंसिल पकड़कर  सलमान का पीछा किया था.

 


दस का दम  इंटरनेशनल गेम शो का इंडियन वर्जन था
बता दें कि दस का दम फेमस इंटरनेशनल रियलिटी गेम शो पावर ऑफ 10 का इंडियन वर्जन था. ये शो सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था और तीन सीज़न तक चला.  शो में शाहरुख खान, श्रीदेवी, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी और करीना कपूर खान समेत कई हस्तियां नजर आईं थीं.

यह भी पढ़ें:  TMKOC: कभी 50 रुपये थी दिनभर की कमाई, आज दो-दो रेस्टोरेंट के मालिक हैं ‘तारक मेहता’ के अब्दुल, इतनी है नेटवर्थ



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button