खेल

The Full Breakdown Of Pakistan Staggering ICC Champions Trophy Stadium Renovation PCB Latest Sports News

Pakistan Cricket Board, ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करेगा. इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पाकिस्तान जोर-शोर से तैयारी कर रहा है. वहीं, इस वक्त आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बताया कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12.8 बिलियन पाकिस्तानी रुपए का आवंटन किया गया है. इन पैसों से लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्टेडियमों के नवीनीकरण का काम किया जाएगा. इससे पहले फैसलाबाद में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक हुई. इस बैठक के बाद मोहसिन नकवी ने कहा कि हमारे स्टेडियम टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह तैयार हो जाएंगे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 12.8 बिलियन पाकिस्तानी रुपए का आवंटन किया गया है. जिसमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की बेहतरी पर 7.7 बिलियन पाकिस्तानी रुपए खर्च किए जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अन्य इंतजामों के अलावा गद्दाफी स्टेडियम में लगे 480 एलईडी लाइटों के साथ फ्लड लाइट्स भी बदल रहा है. जिसमें तकरीबन 523 बिलियन पाकिस्तानी रुपए की लागत आएगी. इसके अलावा स्टेडियम की सीटों पर 375 मिलियन पाकिस्तानी रुपए खर्च होंगे. जबकि स्टेडियम के बाहरी विकास कार्यों के लिए 93 मिलियन पाकिस्तानी रुपए का आवंटन किया गया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची नेशनल स्टेडियम की बेहतरी और नवीनीकरण के लिए 3.5 बिलियन पाकिस्तानी रुपए निर्धारित किया है. गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. हालांकि, भारत लगातार अपनी जिद पर अड़ा है. बीसीसीआई का कहना है कि भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी. बीसीसीआई की डिमांड है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे पर जाती है या नहीं… 

ये भी पढ़ें-

Asian Champions Trophy 2024: भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला, जानें कब और कहां लाइव देख पाएंगे हॉकी मैच

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button