मनोरंजन

The Kerala Story Actor Vijay Krishna On Film Controversy Says Many Who Called Film Propaganda Are Now Apologising To Him

The Kerala Story Controversy: फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. ये फिल्म कुछ ही दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. हालांकि, इस फिल्म की रिलीज से पहले और अब भी विवाद जारी है. कई लोगों ने इसे प्रोपगेंडा मूवी बताया. अब इस मामले में ‘द केरला स्टोरी’ के एक्टर विजय कृष्णा (Vijay Krishna) ने रिएक्शन दिया है.

फिल्म देखने के बाद बदल गई लोगों की सोच

DNA के साथ इंटरव्यू के दौरान विजय कृष्णा ने बताया कि शुरुआत में कई लोग फिल्म को एक प्रोपगेंडा बता रहे थे, लेकिन अब इसे देखने के बाद लोगों की सोच बदल गई है और उन्हें कई लोगों ने उन्हें मैसेज करते हुए माफी मांगी है. इस फिल्म में विजय कृष्णा ने आईएसआईएस आतंकवादी का रोल निभाया है.


मैं बहुत डर गया था-विजय 

विजय कृष्णा ने कहा, ‘रिलीज के पहले कुछ दिन पहले जब कमेंट्स आने शुरू हुए, तो मैं बहुत डर गया था. हमारी सोच ऐसी नहीं थी. हम एक ह्यूमन स्टोरी बनाने की कोशिश कर रहे थे और वास्तव में हमारा उद्देश्य था कि चारों लड़कियां, जिस सदमे से गुजरी हैं उसे उजागर करना है, लेकिन जब इस तरह की बातें शुरू हुईं, तो मैं परेशान हो गया था और कई दिनों तक सो नहीं सका. इसके बाद फिल्म रिलीज हुई और 2-3 दिन बाद हमने देखा कि लोग इसे सपोर्ट कर रहे हैं. मुझे लगता है कि जब मैंने लोगों को फिल्म से जुड़ते हुए देखा, तो मुझे बहुत सुकून मिला.’

सोशल मीडिया पर मांग रहे माफी 

विजय कृष्णा ने आगे कहा, ‘बहुत सारे लोग, जो इस फिल्म को शुरुआत में एक प्रोपगेंडा कह रहे थे. अब वे मुझसे सोशल मीडिया पर माफी मांग रहे हैं. उनका कहना है कि हमने नहीं सोचा था कि ये एक मार्मिक कहानी है, एक मानवीय कहानी है.’ मालूम हो कि द केरला स्टोरी फिल्म कुछ लड़कियों की कहानी है, जिनका ब्रेनवॉश करके पहले धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर उन्हें आईएसआईएस संगठन जॉइन करने के लिए मजबूर किया जाता है. 

‘द केरला स्टोरी’ ने कर ली इतनी कमाई

बताते चलें कि द केरला स्टोरी (The Kerala Story) फिल्म हर दिन डबल डिजिट में कमाई कर रही है. इस फिल्म ने बीते रविवार को 23.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं सोमवार को फिल्म ने 10.30 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह ये फिल्म भारत में अब तक 147.04 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.

यह भी पढ़ें-सालों बाद Kangana Ranaut और बेटे अध्यन के रिलेशनशिप पर बोले शेखर सुमन- मैं कभी भी उनके रिलेशन के खिलाफ नहीं था



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button