मनोरंजन

The Kerala Story To Be Tax Free In Uttar Pradesh Yogi Government

The Kerala Story: फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है हालांकि फिल्म रिलीज से पहले और बाद में भी विवादों में घिरी हुई है. जहां कई राज्यों ने फिल्म को बैन कर दिया है तो कई राज्यों में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मध्य प्रदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री किया जा रहा है.

यूपी में टैक्स फ्री की जाएगी ‘द केरल स्टोरी’
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करेगी. मुख्यमंत्री सचिवालय ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ लोक भवन में आयोजित होने वाली विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं.

 

द केरल स्टोरी’ यूपी में टैक्स फ्री करने वाला दूसरा राज्य बना
बता दें कि यूपी बीजेपी के सचिव राघवेंद्र मिश्रा ने हाल ही में लखनऊ में 100 छात्राओं को फिल्म दिखाई थी. इसी के साथ मध्य प्रदेश के बाद विवादित फिल्म को ‘टैक्स फ्री’ करने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य बन गया है.

यूपी में पिछले साल ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की गई थी टैक्स फ्री
वहीं पिछले साल भी यूपी के सीएम ने राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करने के बाद एक विशेष स्क्रीनिंग में अक्षय कुमार-स्टारर ‘सम्राट पृथ्वीराज’ भी देखी थी.

द केरला स्टोरी’ को बीजेपी का मिल रहा सपोर्ट
बता दें कि फिल्म को भारतीय जनता पार्टी से समर्थन मिला है, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में अपनी चुनावी रैली के दौरान इसका आह्वान किया था. पीएम मोदी ने बल्लारी में एक चुनावी रैली में कहा था, “फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ एक समाज में आतंकवाद के परिणामों को उजागर करने की कोशिश कर रही है, खासकर केरल जैसे राज्य में जो मेहनती, प्रतिभाशाली और बौद्धिक लोगों की खूबसूरत भूमि है. कांग्रेस पार्टी अब फिल्म पर प्रतिबंध लगाने और आतंकवादी तत्वों का समर्थन करने की कोशिश कर रही है.”

ये भी पढ़ें: –Yogita Bali Life: मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने क्यों लिया एक्टिंग से सन्यास? बेटे मिमो ने बताई है असली वजह



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button