भारत

Rajasthan Assembly Elections 2023 Election Commission Issued Two Show Cause Notices To The Congress

Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले चुनाव आयोग ने बुधवार (22 नवंबर) को कांग्रेस की राज्य इकाई को 2 कारण बताओ नोटिस जारी किए. यह नोटिस उसके विज्ञापनों की वजह से जारी किए गए हैं. आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा को गुरुवार दोपहर 3 बजे तक (पहले नोटिस के लिए) और शुक्रवार शाम 7 बजे तक (दूसरे नोटिस के लिए) जवाब देने को कहा है. इन दोनों ही मामलों की शिकायत बीजेपी ने की थी.

इसलिए मिला पहला नोटिस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को पहला नोटिस उसके एक विज्ञापन की वजह से दिया है, जिसमें कांग्रेस की ओर से अपने पक्ष में लहर होने का दावा किया गया है. इस विज्ञापन पर आयोग ने नोटिस में कहा है कि इसे देखकर ऐसा लगता है जैसे यह विज्ञापन मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए एक न्यूज पैकेज की तरह बनाया गया है. आयोग ने आगे कहा, “यह न केवल भ्रामक है, बल्कि इसका उद्देश्य चुनाव के नतीजे के बारे में मतदाताओं के मन में भ्रम पैदा करना है.”

इसलिए मिला दूसरा नोटिस

चुनाव आयोग ने कांग्रेस को दूसरा नोटिस मतदान से पहले वोटरों को लालच देने वाले विज्ञापन को लोकर भेजा है. चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा, “अखबारों और सोशल मीडिया पर चल रहे इस विज्ञापन में कांग्रेस अपनी “गारंटी” का लाभ उठाने के लिए मोबाइल फोन नंबर पर मिस्ड कॉल देने के लिए कह रही है. प्रथम दृष्टया यह विज्ञापन आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन लग रहा है.”

बीजेपी ने यह आपत्ति जताते हुए शिकायत की थी, “कांग्रेस अभी सत्ता में है और वह जिस तरह लोगों से अपनी गारंटी और योजनाओं का लाभ लेने के लिए मिस्ड कॉल देने को कह रही है, उससे यह धारणा बनती है कि कांग्रेस को वोट देने वालों को ही इन योजनाओं और गारंटी का फायदा मिलेगा.”

ये भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: दक्षिणी राजस्थान में आसान नहीं बीजेपी और कांग्रेस की राह, BAP और BTP बिगाड़ सकती है खेल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button