मनोरंजन

The Vaccine War First Review Vivek Agnihotri Nana Patekar Anupam Kher Pallavi Joshi Movie Is Powerful

The Vaccine War First Review:  विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म द वैक्सीन वॉर (The Vaccine War) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया है आज ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. कश्मीर फाइल्स के बाद से फैंस की विवेक अग्निहोत्री से उम्मीदें बढ़ गई थीं और द वैक्सीन वॉर से विवेक फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं. द वैक्सीन वॉर का पहला रिव्यू सामने आ गया है. इस फिल्म को शानदार बताया गया है.

द वैक्सीन वॉर का क्लैश फुकरे 3 से हुआ है. दोनों ही फिल्में अलग जॉनर की हैं जिसकी वजह से दोनों की ऑडियन्स बिल्कुल अलग है. महामारी में कैसा हाल हो गया था और इससे बाहर आने के लिए लोगों ने क्या किया वो इस फिल्म में दिखाया गया है.

कैसी है द वैक्सीन वॉर
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म का पहला रिव्यू दिया है. उन्होंने इस फिल्म को पॉवरफुल बताया है. तरण आदर्श ने अपने पोस्ट में लिखा- द वैक्सीन वॉर एक महत्वपूर्ण फिल्म है जिसे सभी को देखना चाहिए. यह ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक है, यहां हीरो हमारे वैज्ञानिक हैं और विवेक अग्निहोत्री ने उन 2.40 घंटों में उनके बलिदान और ताकत को शानदार ढंग से दिखाया है. इसे देखना ना भूलें.

तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म में वुमेन पावर को बहुत ही ईमानदारी से सेलिब्रेट किया है. नाना पाटेकर ने इस फिल्म से लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. तरण आदर्श ने कहा कि नाना पाटेकर को उनकी एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए. उन्होंने इस फिल्म के 4 स्टार्स दिए हैं.

द वैक्सीन वॉर की बात करें तो ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, बंगला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज होगी. इसे विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और पल्लवी जोशी ने प्रोड्यूस किया है.

ये भी पढ़ें: Jawan Box Office Collection Day 21: हर दिन घटती कमाई के बावजूद 600 करोड़ के नजदीक पहुंची SRK की Jawan, जानें- 21वें दिन का कलेक्शन

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button