टेक्नोलॉजी

these smartphone companies offer longest software support here is list

Smartphone रखने को लेकर लोगों की आदतों में थोड़ा बदलाव आया है. आजकल लोग पहले की तुलना में अधिक समय तक स्मार्टफोन रख रहे हैं. यानी लोग नया फोन खरीदने की बजाय अपने पुराने फोन का यूज ज्यादा कर रहे हैं. ऐसे में सॉफ्टवेयर अपडेट बहुत जरूरी हो जाता है. कुछ साल पहले तक एंड्रॉयड फोन में ज्यादा OS अपडेट नहीं मिलती थी, लेकिन अब यह स्थिति बदली है. आइए उन तीन कंपनियों के बारे में जानते हैं, जो सबसे ज्यादा समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करती हैं.

Google

Pixel 8 सीरीज के साथ गूगल ने 7 सालों तक Android OS अपडेट देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही गूगल ने कहा कि वह पुराने पिक्सल मॉडल को भी अतिरिक्त दो सालों तक अपडेट देगी. इस तरह गूगल लंबे समय तक OS अपडेट देने वाली कंपनी बन गई है. यूजर्स को भी इससे कई फायदे होते हैं. उसे अपने पुराने में नए फीचर्स मिलते रहते हैं और सिक्योरिटी बग्स को लेकर भी चिंता करने की जरूरत नहीं रहती.

Samsung

सॉफ्टवेयर अपडेट के मामले में सैमसंग भी गूगल के बराबर खड़ी है. कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज और नए डिवाइस पर 7 साल के OS अपडेट की बात कहती है. इसके अलावा गैलेक्सी A-सीरीज में 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और सिक्योरिटी पैचेज की गारंटी देती है. यह इसके मुकाबले वाली कई कंपनियों की तुलना में बेहतर है.

Apple

ऐपल लगातार सॉफ्टवेयर अपडेट के मामले में आगे रही है. शुरुआती सालों में OS अपडेट को लेकर एंड्रॉयज का रवैया ढुलमुल था, वहीं ऐपल अपने डिवाइस को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देती थी. आईफोन 6 लॉन्च होने के बाद से अब ऐपल कम से कम 5 सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट प्रदान करती है. हालांकि, ऐपल ने इसे लेकर कभी गारंटी नहीं दी है. उसके कई फोन को 5 से भी ज्यादा बार अपडेट मिली है.

ये भी पढ़ें-

Indian Railways ले आई SuperApp, एक जगह ही मिलेंगी सारी सर्विसेस, यूज करना है आसान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button