Thousands Of Women Bathing In Japan Hot Springs Were Secretly Filmed For Over 30 Years 17 Arrested Article

Japan Hot Springs: जापान पुलिस ने हॉट स्प्रिंग्स (गर्म झरना) में नहाने वाली 10 हजार महिलाओं की फोटोज खींचने और विडियो बनाने के मामले में 17 लोगों को अरेस्ट किया है. पिछले 30 सालों से महिलाएं यहां के हॉट स्प्रिंग्स में बाथ लेने आती हैं. इससे पहले साल 2021 में कथित मास्टरमाइंड करिन साइतो को गिरफ्तार किया गया था. करिन साइतो ने ही नहाती हुई महिलाओं की तांक-झांक करने वाले गिरोह में शामिल लोगों की पहचान बताने में पुलिस की मदद की थी.
एक दर्जन से अधिक लोगों की पहचान का खुलासा
असाही शिंबुन अखबार के मुताबिक, जापान के शिजुओका प्रांत में पुलिस ने 16 पुरुषों को गिरफ्तार किया. साइतो ने एक दर्जन से अधिक लोगों की पहचान का खुलासा करते हुए कहा कि इन लोगों ने हॉट स्प्रिंग्स में नहाने वाली महिलाओं की स्पष्ट फोटोज और वीडियो शेयर किए. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, गिरफ्तार किये गए आरोपियों में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय सरकारी अधिकारी और टोक्यो के एक डॉक्टर शामिल हैं. इन सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध फोटोग्राफी और अश्लील वीडियोज को लेकर कानून का उल्लंघन करने का आरोप है. साथ ही, इन सभी के खिलाफ चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर कानून का उल्लंघन करने का भी आरोप है.
20 साल की उम्र से साइतो ने शुरू किया था ये काम
50 वर्षीय करिन साइतो ने अधिकारियों को बताया कि जब वह 20 साल का था, तब से उसने हॉट स्प्रिंग्स में नहाने वाली महिलाओं की फोटोज खींचना और वीडियो बनाने का काम शुरू कर दिया था. वहीं, पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए बाकी लोगों ने करिन साइतो से महिलाओं की फिल्म बनाने की हाई टेक्निक सीखी. इसके बाद इस हाई टेक्निक का इस्तेमाल कम से कम 10 हजार महिलाओं पर अश्लील फिल्म बनाने के लिए किया गया.
100 जगहों पर नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाया
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने करीब 100 जगहों पर नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाया. वीडियो बनाने के लिए ये आरोपी कई सौ मीटर दूर पहाड़ों में छिप जाते और हॉट स्प्रिंग्स में नहा रहीं महिलाओं की फोटोज और वीडियोज बनाते थे. इतना ही नहीं, फोटोज और वीडियोज बनाने के बाद ये लोग उसमें सबटाइटल का इस्तेमाल भी करते थे. इसके बाद फिल्मों को प्रदर्शित करने को लेकर मीटिंग भी करते थे.
जापान हॉट स्प्रिंग्स एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक युताका सेकी ने साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार को बताया कि यह चौंकाने वाला मामला है और मेरा कहना है कि पुरुषों द्वारा किसी महिला की अश्लील फोटोज को खींचने के उद्देश्य से ताक-झांक करने के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Nikki Yadav Murder Case: निक्की यादव के परिजनों ने की साहिल को सजा-ए-मौत देने की अपील, गांव में होगा अंतिम संस्कार