Tiger 3 Box Office Collection Salman Khan Film Huge Dip Could Not Compete With Shah Rukh Khan Jawan And Pathaan Details Inside

Tiger 3 Box Office Collection: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की कमाई लगातार घट रही है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन अब इसका बुरा हाल होता नजर आ रहा है. हर दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. रिलीज से पहले ‘टाइगर 3’ को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त बज़ था. ऐसा माना जा रहा था कि ये कमाई के मामले में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘जवान’ (Jawan) और ‘पठान’ (Pathaan) को भी पीछे छोड़ देगी, लेकिन अब इस फिल्म का 300 करोड़ रुपये भी कमा पाना मुश्किल लग रहा है.
सिंगल डिजिट में आ गई ‘टाइगर 3’ की कमाई
‘टाइगर 3’ ने रिलीज के दिन यानी 12 नवंबर को 44.50 करोड़ रुपये बिजनेस किया था. दूसरे दिन इसकी कमाई में 33 फीसदी का उछाल आया था और 59.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. तीसरा दिन यानी मंगलवार से फिल्म की कमाई के पर्सेंट में गिरावट दर्ज हुई और तब से लेकर अभी तक इसकी कमाई गिरती ही जा रही है. मंगलवार को ‘टाइगर 3’ ने 44.3 करोड़, बुधवार (21.1 करोड़), गुरुवार (18.5 करोड़), शुक्रवार (13.25 करोड़), शनिवार (18.5 करोड़), दूसरा रविवार (10.5 करोड़) और दूसरे सोमवार को 7.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इन आंकड़ों से समझा जा सकता है कि किस तरह फिल्म की कमाई लगातार गिर रही है. ‘टाइगर 3’ की 9 दिन में सिर्फ 237.08 करोड़ रुपये कमाई हुई है.
#Tiger3 Monday Biz will be in Single Digits.
Lifetime worldwide collection of ₹ 500 cr is not possible now as minting ₹ 124 cr from here on is extremely tough .
300 cr nett in India is also seem doubtful untill some miraculous turnaround happens. #SalmanKhan pic.twitter.com/R5jNqeVeQz
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) November 20, 2023
300 करोड़ रुपये भी कमा पाना होगा मुश्किल!
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि ‘टाइगर 3’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 500 करोड़ तक पहुंचना बहुत मुश्किल लग रहा है. फिल्म भारत में 300 करोड़ कमा पाएगी, ये भी संभव नहीं लग रहा है.
‘पठान’ और ‘जवान’ के आगे पस्त हुई ‘टाइगर 3’
शुरुआत में ऐसा माना जा रहा था कि सलमान खान की ‘टाइगर 3’ रिलीज के बाद शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ को भी धूल चटा देगी, लेकिन सलमान खान की फिल्म की फिलहाल जो हालत है, उससे नहीं लग रहा है कि ऐसा हो पाएगा क्योंकि किंग खान की दोनों फिल्मों ने सिर्फ भारत में ही 500 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर लिया था.
‘पठान’ और ‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान की ‘पठान’ ने इंडिया में 543.05 करोड़ का बिजनेस किया था. दुनियाभर में इसका कलेक्शन 1050 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, भारत में ‘जवान’ की कमाई 643.87 करोड़ रुपये हुई थी और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1148.32 करोड़ रुपये था.
‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ने की थी खूब कमाई
बताते चलें कि ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) साल 2017 में रिलीज हुई थी. इससे अगर सलमान खान (Salman Khan) की फीस निकाल दी जाए तो फिल्म का बजट सिर्फ 150 करोड़ रुपये था. ‘टाइगर जिंदा है’ ने रिलीज के बाद भारत में 339 करोड़ और दुनियाभर में 564 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
यह भी पढ़ें- वो 16 करोड़ी फिल्म, जिसे 5 सितारों ने किया था रिजेक्ट, मूवी ने जीते 4 नेशनल अवॉर्ड, बजट से 3 गुना ज्यादा हुई थी कमाई