उत्तर प्रदेशभारत

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखकर को मिली Y+ सिक्योरिटी, अब CRPF के घेरे में होंगे आजाद | Bhim Army chief chandrashekhar azad got Y plus level security stwn

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखकर को मिली Y+ सिक्योरिटी, अब CRPF के घेरे में होंगे आजाद

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को मिली वाय प्लस लेवल सिक्योरिटी

भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने वाय प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय को आजाद ने अपनी जान को खतरा होने का हवाला देते हुए पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की थी. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा प्रदान की है. अब चंद्रशेखर आजाद सीआरपीएफ के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. इतना ही नहीं राज्यसभा चुनावों के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले कुछ नेताओं को भी केंद्र सरकार ने सुरक्षा प्रदान की है.

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखार आजाद पर जून 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले से उनके समर्थकों में काफी रोष था. समर्थक लगातार केंद्र सरकार से आजाद को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग कर रहे थे. इसके लिए कई बार उन्होंने प्रदर्शन भी किया था. इस मामले में चंद्रशेखर ने भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को लेटर लिखकर सुरक्षा की मांग की थी.

बता दें कि चंद्रशेखर आजाद ने नगीना लोकसभा से अपना नॉमिनेशन भरा है. अपना नॉमिनेशन भरने से पहले उन्होंने टीवी9 भारतवर्ष से विशेष बातचीत में सिक्योरिटी के मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखे थे. आजाद ने इस दौरान कहा था कि अगर आकाश आनंद को सुरक्षा दी जा सकती है, तो उन्हें क्यों नहीं दी जा रही है? इस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वह इस विषय में गृह मंत्रालय को लिखित में सूचना दे चुके हैं लेकिन उस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई.

नगीना लोकसभा से लड़ रहे चुनाव

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से पर्चा भरा है. यहां से बीएसपी से सुरेंद्र पाल चुनाव लड़ रहे हैं वहीं बीजेपी ने ओम कुमार पर भरोसा दिखाया है. पर्चा भरने से पहले से ही चंद्रशेखर इस क्षेत्र में काफी एक्टिव हैं और लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं. सुरक्षा मिलने के बाद चंद्रशेखर लगातार सुरक्षा के घेरे में रहेंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button