खेल

Tragic Accident In The Semi Finals Of Womens T20 World Cup Ball Hits West Indies Players Head WIW vs NZW Latest Sports News

Tragic Accident In WIW vs NZW Match: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह वेस्टइंडीज के सामने 129 रनों का लक्ष्य है. इससे पहले न्यूजीलैंड की पारी के दौरान वेस्टइंडीज की चेनली हेनरी दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. न्यूजीलैंड की पारी के 12वें ओवर की पहली गेंद न्यूजीलैंड की अमेलिया कर ने डिएंड्रा डॉटिन के खिलाफ हवा में शॉट मारा. अमेलिया कर ने शॉर्ट लेंथ गेंद पर लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को हवा में मार था, लेकिन वहां पर वेस्टइंडीज की फील्डर चेनली हेनरी खड़ी थी.

बाल-बाल बची चेनली हेनरी…

चेनली हेनरी के लिए कैच बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन गेंद जैसे ही उनके पास आया मानों चेनली हेनरी का ब्रेन फेड हो गया… इसके बाद चेनली हेनरी के हाथों के बीच से गेंद उनके माथे यानी फोरहेड पर जाकर लगी. चेनली हेनरी गेंद लगते ही चेनली नीचे गिर गई और खेल को रोकना पड़ा. साथ ही कुछ सेकेंड के लिए चेनली बेसुध हो गई. इसके बाद फौरन मैदान पर फिजियो आए और चोट की जगह पर स्प्रे किया. चोट उनके माथे और आंखों के ठीक ऊपर लगी थी, ऐसे में हेनरी को मैदान से बाहर ले जाया गया. हालांकि, बात ये रही कि चेनली खुद अपने पैरों पर चल वापस पवेलियन लौटी.

रोमांचक मोड़ पर पहुंचा वेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल…

बताते चलें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 20 ओवर तक टीम 9 विकेट के गंवाकर 128 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा डिएंड्रा डॉटिन ने चार विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा एफे फ्लेचर ने दो विकेट लिए जबकि करिश्मा रामहरैक और आलिया एलेने ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 16.3 ओवर में 6 विकेट पर 96 रन है. इस वक्त वेस्टइंडीज के जीत के लिए 21 गेंदों पर 33 रनों की दरकार है.

ये भी पढ़ें-

MS Dhoni: राधिका मर्चेंट की बर्थडे पार्टी में पहुंचे महेन्द्र सिंह धोनी, वायरल हो रही हैं तस्वीरें



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button