उत्तर प्रदेशभारत

UP: राइफल संग अरेस्ट हुआ देवरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी, इसी से की थी हत्या | Deoria murder case Main accused Navnath Mishra arrested

UP: राइफल संग अरेस्ट हुआ देवरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी, इसी से की थी हत्या

देवरिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस हत्यकांड को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी ने मृतक सत्यप्रकाश दुबे समेत परिवार के बाकी सदस्यों को राइफल से गोली मारकर हत्या की थी. पुलिस के अनुसार आरोपी का नाम नवनाथ मिश्रा है. जो फतेहपुर गांव का ही रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी नवनाथ मिश्रा मृतक प्रेमचन्द्र यादव के साथ रहता था. उसका यह ड्राइवर था.

पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यारे नवनाथ मिश्रा को रूद्रपुर स्थित मनौली तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस कि पूछताछ में आरोपी ने प्रेमचन्द्र यादव की राइफल से सत्यप्रकाश दुबे व उसके परिवार के ऊपर 03 राउन्ड फायर करने की बात स्वीकार की है. घर के अंदर घुसकर की गई फायरिंग से सत्यप्रकाश दुबे के परिवार की मौत हुई थी. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नवनाथ मिश्रा की निशानदेही पर उसके घर के पास झाड़ियों में छिपाकर रखी राइफल को बरामद किया है.

हत्याकांड में अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार

देवरिया हत्याकांड में पुलिस ने 27 नामजद और 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने इस घटना में अब तक नवनाथ मिश्रा समेत 21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.

इस हत्याकांड घटना के संबंध में एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि 2 अक्टूबर के दिन जो घटना घटी थी. उसके संबंध में सत्य प्रकाश दुबे के परिवारजनों के तरफ से मुकदमा लिखा गया था. हत्याकांड में शामिल 20 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को मुख्य आरोपी नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है, जिसने सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर राइफल से हत्या की थी.

सत्यप्रकाश दुबे के परिवार पर हमला

बता दें कि देवरिया जिले रुद्रपुर थाना क्षेत्र में 2 अक्टूबर को फतेहपुर गांव के लेहरा टोला में जमीन विवाद को लेकर 6 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसमें से 5 लोग एक ही परिवार के थे. जमीन विवाद में सबसे पहले हत्या प्रेमचंद यादव की हुई थी. इसके बाद यादव परिवार के लोगों ने सत्यप्रकाश दुबे के घर पर हमला कर परिवार को खत्म कर दिया. इस हत्याकांड में 8 साल का लड़का अनमोल दुबे बुरी तरह से घायल हो गया. जिसका इलाज गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हो रहा है.

ये भी पढ़ें: पत्नी की जुदाई सहन नहीं कर सका रिटायर्ड फौजी, खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button