Trent Boult Fantastic Catch In International League T20 2024 Can’t Described In Words Wath Video MI Emirates Vs Abu Dhabi Knight Riders

Trent Boult Catch: ट्रेंट बोल्ट अपनी स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने वो कर दिया जो शायद अच्छे-अच्छे फील्डर्स नहीं कर पाएं. इन दिनों खेले जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 में बोल्ट ने एक हाथ से इतना खूबसूरत कैच लपका, जिसकी खूबसूरती शब्दों में बयां करना शायद मुमकिन नहीं है. आप उनके कैच को देखकर ही समझ सकते हैं कि आखिर बोल्ट ने क्या कारनामा किया है.
बोल्ट के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंद को अपनी तरफ आता देख बोल्ट कुछ दूर उल्टा भागते हैं और फिर छलांग लगाकर उल्टे हाथ के कैच लपक लेते हैं. एक हाथ से लिया गया बोल्ट का कैच देखते ही बन रहा है. कैच लेकर वो ज़मीन पर गिरते हैं और उनका हेट और चश्मा भी गिर जाता है. बोल्ट के कैच को देख कॉमेंटेर के मुंह से भी निकल जाता है, “ओह…हो… भई वाह! सुपरमैन मैदान में नज़र आया, नाम है उसका ट्रेंट बोल्ट.”
फिर वीडियो में स्लोमोशन में ट्रेंट बोल्ट के खूबसूरत कैच को दर्शाया गया, जिसमें देखा जा सकता है कि बोल्ट ने किस खूबसूरती से कैच पकड़ा. बोल्ट ने जिस तरह का कैच पकड़ा, क्रिकेट इतिहास में बहुत कम ही ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं.
Trent boult u beauty 😍#IL https://t.co/r3AABiswdR
— Jhanzaib Alvi (@jahanzaibalvi43) January 29, 2024
8 विकेट से मुकाबला जीती बोल्ट की टीम
टूर्नामेंट में न्यूज़ीलैंड के स्टार पेसर एमआई अमीरात के लिए खेल रहे हैं. अबु धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बोल्ट की टीम ने 8 विकेट से जीत अपने नाम की. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए अबु धाबी नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 188/5 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से सबसे बड़ी 46 रनों की पारी खेली.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई अमीरात ने 19 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जीत अपने नाम कर ली. टीम के लिए मुहम्मद वसीम ने 61 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए. इसके अलावा कुसल परेरा ने 27 गेंदों में 56 रन स्कोर किए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
ये भी पढे़ं…