मनोरंजन

Tripti Dimri Karnesh Sharma Dating Official Announcement Qala Actress Called Anushka Sharmas Brother My Love On Insta | अनुष्का शर्मा के भाई को डेट कर रही हैं तृप्ति डिमरी…रोमांटिक फोटो शेयर कर कहा

Tripti Dimri-Karnesh Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने सोशल मीडिया पर सरेआम अपने लव रिलेशनशिप की घोषणा कर दी है. एक्ट्रेस बॉलीवुड हीरोइन अनुष्का शर्मा के भाई को डेट कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर तृप्ति ने फिल्म निर्माता कर्णेश शर्मा के साथ रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए अपने कथित अफेयर की खबरों को पक्का कर दिया है. 

सोशल मीडिया पर की अनाउंसमेंट
तृप्ति और कर्णेश के बीच कुछ सालों से डेटिंग की अफवाहे थीं, लेकिन अब तक दोनों में से किसी ने इस खबर की न तो पुष्टि की थी और न ही खंडन किया था. इस बीच तृप्ति ने इंस्टाग्राम पर कर्णेश शर्मा के लिए अपना प्यार जाहिर किया है. 

माय हार्ट लिखकर शेयर की रोमांटिक फोटो
शुक्रवार की रात, तृप्ति और कर्नेश दोनों ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म निर्माता सौरभ मल्होत्रा द्वारा क्लिक की गई एक तस्वीर साझा की. फोटो में दोनों एक-दूसरे को कसकर गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं. सौरभ ने कैप्शन के तौर पर लिखा ‘माय हार्ट्स (इमोजी)’ यही फोटो तृप्ति ने भी शेयर किया है. 

अनुष्का के भाई हैं कर्नेश शर्मा
बता दें कि, कर्नेश, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के भाई हैं. कर्नेश ने ही तृप्ति की पहली फिल्म ‘बुलबुल’ के साथ-साथ उनकी सबसे हालिया फिल्म ‘कला’ का निर्माण किया था. दोनों फिल्में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थीं. इससे पहले भी तृप्ति और कर्नेश दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे उनके रोमांस के कयास लगाए जा रहे थे. यहां तक कि अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर आग में घी डालने वाली तृप्ति की तस्वीरें भी शेयर कीं. 

कुछ ऐसा रहा तृप्ति का करियर
तृप्ति ने साल 2017 में ‘पोस्टर बॉयज’ के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें फिल्म ‘लैला मजनू’ से शोहरत हासिल हुई थी. रिपोर्टों के अनुसार, ‘बुलबुल’ के सेट पर इस तृप्ति और कर्णेश ने डेटिंग शुरू की थी. फिलहाल तृप्ति को कला फिल्म में दमदार अभिनय के लिए जमकर वाहवाही मिली थी. इस फिल्म से दिवंगत अभिनेता इरफान के बेटे बाबिल खान ने भी डेब्यू किया है. 

यह भी पढ़ें- एक-दूजे के साथ यूं समय बिता रहे विराट-Anushka Sharma, न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले वायरल हुई ये फोटो 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button