tristan stubbs retained by delhi capitals 10 crore now appeared players registered list ipl 2025 mega auction

Tristan Stubbs Delhi Capitals IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट 31 अक्टूबर को सामने आई थी. दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन किया था. विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीकी धाकड़ प्लेयर ट्रिस्टन स्टब्स की बात करें तो DC ने उन्हें 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन उनका नाम ऑक्शन के लिए रजिस्टर हुए नामों में शामिल होने से सनसनी फैल गई है.
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिनमें 253वें स्थान पर ट्रिस्टन स्टब्स का नाम है. स्टब्स को अपनी ताबड़तोड़ स्टाइल की बैटिंग के लिए जाना जाता है. इंटरनेशनल टी20 करियर में उनका स्ट्राइक रेट करीब 138 है. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 में ट्रिस्टन स्टब्स को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था. मगर दिल्ली ने आईपीएल 2025 के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया. एक ही सीजन में उनकी IPL सैलरी में 2000 गुना इजाफा हुआ, फिर भी उनका नाम ऑक्शन लिस्ट में देख DC का मैनेजमेंट जरा भी खुश नहीं होगा.
ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 54 के शानदार औसत से 378 रन बनाए थे. वो अपने स्ट्राइक रेट के लिए भी चर्चाओं में रहे, क्योंकि सीजन में उन्होंने 190.91 के तूफानी स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेलीं. यह देखने योग्य बात होगी कि दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट स्टब्स की इस हरकत को लेकर क्या प्रतिक्रिया देता है.
दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट पर नजर डालें तो इस टीम ने अक्षर पटेल को 16.5 करोड़, कुलदीप यादव को 13.25 करोड़, ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ और अभिषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. इस तरह दिल्ली ने चार खिलाड़ियों पर 47 करोड़ रुपये खर्च किए और ऑक्शन के लिए उसके पर्स में 73 करोड़ रुपये बचे होंगे. मगर ट्रिस्टन स्टब्स का नाम ऑक्शन लिस्ट में शामिल होने से एक नई स्थिति पैदा हो गई है.
यह भी पढ़ें: