टेक्नोलॉजी

Most Popular Web Browsers In World And In India Here Is Report By Statcounter

Most Popular Web Browsers: इंटरनेट ने चीजें पहले से ज्यादा आसान और सरल बना दी है. आज महज एक क्लिक में हम दुनिया जहां की जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपनी बात दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचा सकते हैं. हमें आज अगर कुछ भी नया सीखना, समझना या जानना होता है तो हम फॉरेन सर्च इंजन या वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं. अमूमन अधिकतर लोग भारत में सर्च इंजन गूगल का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल, लैपटॉप, डेस्कटॉप, टेबलेट आदि सभी में गूगल क्रोम ब्राउजर पहले से ही हमें मिलता है.

इसके अलावा भी लोग अलग-अलग ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं. आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा किस ब्राउजर का इस्तेमाल लोग करते हैं. दुनिया भर की कुल आबादी करीब 8 बिलियन हो चुकी है. दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलेशन चाइना में है जिसके बाद भारत का नंबर आता है. करोड़ों लोगों की आबादी वाले इन देशों समेत अन्य देशो में सबसे ज्यादा किस वेब ब्राउजर पर लोग अपनी समस्याएं, सवाल आदि को खोजते हैं वो जानिए. 

सबसे ज्यादा इस वेब ब्राउजर का होता है यूज

स्टेट काउंटर (Statcounter) की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2022 से लेकर जनवरी 2023 तक गूगल क्रोम ब्राउजर का मार्केट शेयर करीब 65% के आसपास रहा है. यानी 10 में से करीब 6 लोगों ने सर गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल किया. इसी तरह एप्पल के सफारी ब्राउजर का मार्केट शेयर 18.71% रहा, माइक्रोसॉफ्ट एज का 4.46%, फायरफॉक्स का 3%, सैमसंग इंटरनेट का 2.61 प्रतिशत और ओपेरा का 2.4 प्रतिशत मार्केट शेयर वर्ल्ड वाइड रहा. 

live reels News Reels

भारत में सबसे ज्यादा ये ब्राउजर चलाते हैं लोग 

जनवरी 2022 से लेकर जनवरी 2023 के बीच भारत में गूगल क्रोम ब्राउजर का मार्किट शेयर करीब 89% रहा. यानि 10 में से 9 लोगों ने इस ब्राउजर का इस्तेमाल किया. इसी तरह एप्पल के सफारी ब्राउजर का  मार्किट शेयर 2.32 प्रतिशत, ओपेरा 2.65 प्रतिशत, यूसी ब्राउजर 1.94 प्रतिशत, फायरफॉक्स 1.4 5% और माइक्रोसॉफ्ट एज का मार्किट शेयर 1.01 प्रतिशत रहा.

ध्यान दें, ब्राउजर शेयर में मोबाइल, डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट आदि सभी का शेयर ध्यान में रखा गया है.

यह भी पढ़ें: नए फोन पर तगड़ी डील, Samsung Galaxy S23 Ultra पर कर सकते हैं 33,000 रुपये की बचत, यहां मिल रहा है ऑफर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button