मनोरंजन

Tu Jhoothi Main Makkaar Actor Ranbir Kapoor Spotted Playing Cricket With Sourav Ganguly Rumours Of Working In Biopic Of Cricketer

Ranbir Kapoor Kishore Kumar Biopic: लव रंजन के प्रोडक्शन हाउस ने सितंबर 2021 में दादा सौरव गांगुली की बायोपिक की मेकिंग की अनाउंसमेंट की थी. तब से फिल्म की स्टारकास्ट या डायरेक्शन को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. हालांकि हाल की  कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ‘ब्रह्मास्त्र’ एक्टर रणबीर कपूर इस बायोपिक में सौरव गांगुली का रोल प्ले करने के लिए तैयार हैं. इस बीच रणबीर आज लव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में भी बिजी हैं. वही कोलकाता में एक प्रमोशनल इवेंट में रणबीर ने सौरव गांगुली नहीं बल्कि लीजेंडरी सिंगर-एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक में काम करने की बात कंफर्म की. 

सौरभ नहीं किशोर कुमार की बायोपिक कर रहे हैं रणबीर कपूर
कोलकाता में अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे  रणबीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कंफर्म किया कि वह सिंगर-एक्टर किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. इस दौरान  रणबीर से यह भी पूछा गया कि क्या वह क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक कर रहे हैं? सौरव गांगुली की बायोपिक के बारे में बात करते हुए, रणबीर ने कहा, “मुझे लगता है कि दादा (सौरव गांगुली) भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में एक लिविंग लीजेंड हैं उन पर बायोपिक बहुत खास होगी. हालांकि, मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है. मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के मेकर अभी भी स्क्रिप्ट लिख ​​रहे हैं.”

11 सालों से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे रणबीर
रणबीर ने किशोर कुमार की बायोपिक का हिस्सा बनने के बारे में बात की और शेयर किया, “मैं 11 साल से किशोर कुमार के बायोपिक पर काम कर रहा हूं. हम इसे अनुराग बसु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी अगली बायोपिक होगी. लेकिन मैंने अभी तक दादा के ऊपर जो बायोपिक बन रही है उसके बारे में कुछ सुना नहीं है. इसलिए, मुझे नहीं पता.”

सौरव गांगुली और रणबीर कपूर एक साथ स्पॉट
वहीं क्रिकेटर सौरव गांगुली और रणबीर कपूर को हाल ही में  ईडन गार्डन्स में एक साथ स्पॉट किया गया. दोनों की साथ में तस्वीरों ने बायोपिक के रूमर्स को और हवा दे दी है. ‘संजू’ में संजय दत्त का रोल निभाने के बाद फैंस रणबीर कपूर को एक और बायोपिक में देखना चाहते हैं.


फिल्म को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया
हालांकि, कुछ दिन पहले बॉम्बे टाइम्स ने गांगुली के हवाले से इन अफवाहों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था, ”कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. मुझे उम्मीद है कि बैठक के बाद हम कुछ पॉजिटिव शेयर कर सकते हैं. फिल्म के को-मेकर अंकुर गर्ग ने कहा था, “ईमानदारी से कहूं तो इस समय शेयर करने के लिए कोई अपडेट नहीं है. बायोपिक उन प्रोजेक्ट्स में से एक होगी जिन पर हम अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज के बाद फोकस करेंगे. अभी के लिए, कास्टिंग या किसी और चीज पर चर्चा नहीं की गई है.”

फिलहाल ये तो कंफर्म हो गया है कि रणबीर लीजेंड किशोर कुमार की बायोपिक कर रहे हैं. इन सबके बीच  रणबीर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए कमर कस रहे हैं. ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली है. इसमें उन्होंने पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर की है.

ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 13: ‘मौत वाले दिन मेरे सपने में आया सिद्धार्थ,’ EX ‘बिग बॉस’ विनर को लेकर असीम रियाज ने बताई चौंकाने वाली बात



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button