Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 1 Ranbir Kapoor And Shraddha Kapoor Film

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Mein Makkar) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है . होली के त्यौहार पर शक्ति कपूर की लाडली (Shraddha Kapoor) के साथ रणबीर कपूर की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई है. यूं तो काफी दिनों से इन दोनों सितारों को एक बार भी एक साथ नहीं देखा गया. ऐसे में सिनेमाघरों में इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस काफी बेकरार नजर आ रहे थे. रोमांस का भरपूर तड़का लगाते हुए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन इकट्ठा किया है.
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस जोड़ी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. तू झूठी मैं मक्कार को होली के त्योहार का काफी फायदा हुआ है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 14 करोड़ का बिजनेस किया है. जो वीकेंड पर बढ़ने वाला है.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की इस फिल्म को मजेदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर ने एक्शन, ड्रामा, रोमांस तो दिखाया ही है साथ ही रणबीर ने कई इमोशनल सीन फिल्माते हुए फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. कोविड के बाद यह पहली फिल्म है जिसमें श्रद्धा कपूर नजर आई हैं. दर्शकों को इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार था जो की अब खत्म हो चुका है.
लव रंजन मजेदार रोमांटिक ड्रामा फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं. रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की यह फिल्म करीबन 95 करोड़ की लागत में बनाई गई है. ऐसे में धुंआधार कलेक्शन को देख लग रहा है कि फिल्म आसानी से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा लेगी. श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म को क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है.