विश्व

Turkiye Earthquake Taiwan President Tsai Ing Wen To Donate A Month Salary In Turkey Relief Efforts

Turkiye Devastating Earthquake: तुर्किए (तुर्की) में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप (Deadly Earthquake) से बड़े पैमाने पर मालजाल का नुकसान हुआ है. दुनिया के कई देश इस आपदा में तुर्किए की मदद के लिए सक्रिय दिख रहे हैं. दुनियाभर से बचावकर्मी भूकंप पीड़ितों की मदद कर रहे हैं. इस बीच ताइवान से भी राहत सामग्री भेजी गई है. साथ ही ताइवान की राष्ट्रपति (Taiwan President) ने आपदा पीड़ितों की मदद के लिए अपनी सैलेरी दान करने का फैसला किया है.

तुर्किए (Turkey) और सीरिया (Syria) में 6 फरवरी को आए विनाशकारी भूकंप में अबतक मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हजार के पार हो गई है. 70 हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.

ताइवान ने बढ़ाया मदद का हाथ

ताइवान ने भी तुर्किए की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है. तुर्किए में राहत सामग्री भेजने के अलावा ताइवान की राष्ट्रपति राहत प्रयासों के लिए एक महीने का वेतन दान करेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय ने गुरुवार (9 फरवरी) को कहा कि ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन (Tsai Ing Wen) और उपराष्ट्रपति विलियम लाई तुर्किए में भूकंप राहत प्रयासों के लिए एक महीने का वेतन दान करेंगे. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा, ”हम तुर्किए को अपनी मातृभूमि के पुनर्निर्माण में मदद करेंगे.”

ताइवान की राष्ट्रपति ने क्या कहा?

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई ने गुरुवार (9 फरवरी) को ताइपे में तुर्किए दूतावास का दौरा कर शोक जताया. इस दौरान उन्होंने शोक पुस्तिका में लिखा, “दुख की इस घड़ी में ताइवान तुर्किए के साथ खड़ा है.” बता दें कि अधिकांश देशों की तरह तुर्किए और चाइनीज दावे वाले ताइवान के साथ कोई राजनयिक संबंध नहीं है, लेकिन दोनों एक दूसरे की राजधानियों में वास्तविक दूतावास बनाए रखते हैं. इस्तांबुल और ताइपे के बीच सीधी उड़ानें भी हैं. 

ताइवान ने पहले भी दी थी सहायता

साल 1999 में भी विनाशकारी भूकंप के बाद ताइवान (Taiwan) ने तुर्किए को राहत सामग्री भेजी थी. इस दौरान 17 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा पिछले साल ताइवान के राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन और उपराष्ट्रपति विलियम लाई दोनों ने युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए मानवीय राहत प्रयासों में सहायता के लिए एक महीने का वेतन भी दान किया था. 

ये भी पढ़ें:

Syria Earthquake: सीरिया में 42 घंटे बाद मलबे से बच्चे को जिंदा निकाला, अब काटना पड़ा पैर, मां-पिता और भाई बहन की गई जान

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button