खेल

sumit antil wins gold medal in javelin throw paris paralympics 2024 breaks his own paralympic record

Sumit Antil Wins Gold Medal Javelin Throw Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उन्होंने मेंस एफ64 कैटेगरी में 70.59 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड पर कब्जा जमाया और साथ ही पैरालंपिक रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है. इससे पहले भी पैरालंपिक रिकॉर्ड सुमित के ही नाम था, जिन्होंने टोक्यो पैरालंपिक्स में 68.55 मीटर दूर भाला फेंक कर रिकॉर्ड कायम किया था.

सुमित ने अपने पहले ही प्रयास में 69.11 मीटर की दूरी तय कर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया था. मगर जब सुमित ने दूसरी बार भाला फेंका तो इस बार यह 70.59 मीटर दूर जाकर गिरा. सुमित ने एक ही मैच में 2 बार पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा किया है.

लगातार दूसरी बार जीता गोल्ड मेडल

सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक्स में 68.55 मीटर दूरी के साथ गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने इस मुकाबले में टोक्यो पैरालंपिक्स के रिकॉर्ड को तीन बार पीछे छोड़ा क्योंकि पहले और दूसरे प्रयास के अलावा उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में भी 69 मीटर का आंकड़ा पार कर लिया था. श्रीलंका के डुलन 67.03 के प्रयास के साथ सिल्वर, वहीं ऑस्ट्रेलिया के माइकल बुरियन ने 64.89 मीटर के प्रयास के चलते ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया.

वर्ल्ड रिकॉर्ड भी सुमित अंतिल के नाम

सुमित अंतिल जेवलिन थ्रो की एफ64 कैटेगरी के बादशाह बन चुके हैं. केवल पैरालंपिक ही नहीं बल्कि इस प्रतियोगिता का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है. उन्होंने 2022 एशियाई पैरा खेलों में 73.29 मीटर दूर भाला फेंक कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. वो अब अवनी लेखरा के बाद ऐसे केवल दूसरा भारतीय एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने पैरालंपिक्स में अपने गोल्ड मेडल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है. ये दोनों एथलीट टोक्यो और अब पेरिस पैरालंपिक्स में भी गोल्ड मेडल को बरकरार रखने में सफल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

Paralympics 2024: भारत को मिला 12वां मेडल, बैडमिंटन में सुहास यतिराज ने जीता सिल्वर

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button