विश्व

Turmoil In Russia After Wagner Rebellion How Foreign Governments Have Reacted

Russia Wagner Rebellion: रूस में वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ बगावत कर दी है. प्रिगोझिन के बगावत के ऐलान के बाद पुतिन ने साफ तौर पर कह दिया है कि सेना के खिलाफ हथियार उठाने वाला हर व्यक्ति देशद्रोही है. उन्हें कुचल दिया जाएगा. ऐसे में रूस में चल रहे बवाल पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. 

ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने रूस में चल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए कहा है कि आने वाले कुछ घंटे रूस के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं.  फिलहाल रूस के सुरक्षा बल और रूसी नेशनल गार्ड संकट की घड़ी से कैसे निपटते हैं, यह बेहद अहम होगा. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने माना है कि यह हाल के दिनों में रूस के सामने खड़ी सबसे बड़ी चुनौती है. 

रूस के हालात पर ब्रिटेन की प्रतिक्रिया 

ब्रिटेन ने कहा कि वैगनर समूह की सेनाएं कम से कम दो स्थानों पर रूस में घुस गई हैं. साथ ही रोस्तोव-ऑन-डॉन में स्थित प्रमुख सुरक्षा स्थलों पर लगभग कब्जा कर लिया है.आगे वैगनर इकाइयां वोरोनिश ओब्लास्ट के माध्यम से उत्तर की ओर बढ़ रही हैं. जिसे देख अनुमान लगाया जा सकता है कि इनका लक्ष्य मॉस्को पहुंचना है.

ब्रिटेन ने कहा कि रोस्तोव क्षेत्र में सैन्य तनाव और देश भर में अशांति बढ़ने की आशंका की खबरें हैं. ऐसे में वहां फंसे यात्रियों के लिए यूके लौटने के लिए फ्लाइट की कमी है. हालांकि अभी हम रूस की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं.

पोलैंड भी अलर्ट 

पोलिश राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने ट्विटर पर लिखा है कि  रूस की स्थिति के संबंध में, आज सुबह हमने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ सहयोगियों के साथ परामर्श किया. हमारी पूर्वी सीमा से सटे क्षेत्रों में निरंतर निगरानी की जा रही है.  फ़्रांसीसी राष्ट्रपति कार्यालय, एलिसी पैलेस ने कहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन रूस की स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. एलिसी ने कहा है कि हम यूक्रेन को समर्थन देने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 

जर्मनी बनाये हुए है नजर 

जर्मन सरकार के प्रवक्ता में कहा है कि हम रूस की घटनाओं पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. वहीं इटली के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, पीएम मेलोनी रूस की घटनाओं पर करीब से नज़र रख रहे हैं. इटली ने आगे कहा है कि यूक्रेन पर उसका हमला रूस के भीतर अस्थिरता पैदा कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: Wagner Rebellion: मुसीबत में रूस! राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद किया स्वीकार, वैगनर ग्रुप को दी चेतावनी, जानें पांच बड़ी बातें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button