Tushar Deshpande Marriage With Nabha Gaddamwar Before IPL 2024 Chennai Super Kings

Tushar Deshpande Marriage: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी तुषार देशपांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. तुषार ने नाभा गदमवार को लाइफ पार्टनर बनाया है. सीएसके के प्लेयर तुषार ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से शादी की जानकारी शेयर की. उन्होंने अपनी वाइफ नाभा के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. तुषार के शादी में करीबी रिश्तेदारों के साथ-साथ कुछ दोस्तों को भी इनवाइट किया गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तुषार और नाभा स्कूल के टाइम से ही एक-दूसरे को जानते हैं. इसके बाद वे कॉलेज में भी साथ पढ़े. अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. तुषार ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं. इन दोनों ने 21 दिसंबर को शादी की है. इससे पहले 12 जून को सगाई की थी. अगर नाभा की बात करें तो उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है. रिपोर्ट्स की मानें तो वे तुषार की स्कूल क्रश रही हैं और अब सालों बाद दोनों ने शादी कर ली है.
तुषार चेन्नई सुपर किंग्स के अहम गेंदबाज हैं. वे टीम के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. तुषार का घरेलू मैचों में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. अगर तुषार के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अभी तक 23 मैच खेले हैं. इस दौरान 25 विकेट झटके हैं. तुषार का एक आईपीएल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 45 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है. तुषार 30 फर्स्ट क्लास मैचों में 81 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने लिस्ट ए के 40 मैचों में 51 विकेट झटके हैं. इसके साथ ही अब तक खेले 67 टी20 मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: फैमिली इमरजेंसी की वजह से भारत लौटे कोहली, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट से बाहर हुए गायकवाड़