उत्तर प्रदेशभारत

TV9 Satta Sammelan: अयोध्या के बाद क्या अब काशी और मथुरा की बारी? जानिए क्या बोले भूपेंद्र सिंह चौधरी | TV9 Satta Sammelan Bhupendra Singh Chaudhary Ayodhya Kashi Mathura Ram mandir BJP NDA Samajwadi Party Congress BJP Lok sabha Election 2024

TV9 Satta Sammelan: अयोध्या के बाद क्या अब काशी और मथुरा की बारी? जानिए क्या बोले भूपेंद्र सिंह चौधरी

भूपेंद्र सिंह चौधरी.

उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को TV9 के सत्ता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का विपक्ष द्वारा बहिष्कार करने पर तंज कसते हुए उन्होंने काशी और मथुरा के विवाद पर भी टिप्पणी की. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राम मंदिर 500 साल के संघर्ष का परिणाम है. यह मंदिर सबका है. केवल मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया है.

उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारे कमिटमेंट में शामिल है. जहां तक काशी और मथुरा का विषय है. यह मामला न्यायालय में है और सभी को धैर्य रखना चाहिए और न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

एनडीए को मिलेगी जीत

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के जीत के दावे पर भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी की कमान जब से अखिलेश यादव को मिली है. वह कोई भी चुनाव नहीं जीत पाए हैं. उनके नेतृत्व में हुए चारों चुनाव में पार्टी हारी है. पिछले विधानसभा चुनाव में वह 400 सीटें जीतने के दावे कर रहे थे. सपने देखने का अधिकार सभी को है. उत्तर प्रदेश में अभी तक 39 सीटों पर मतदान हुए हैं. सारी-सारी सीटें बीजेपी और एनडीए जीत रही है.

ये भी पढ़ें

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि बीजेपी सभी को साथ लेकर चल रही है, जो भी योजनाएं हैं, उसका लाभ सभी को बिना किसी भेदभाव का मिल रहा है. जितनी लाभार्थीपरक योजनाएं हैं. वे सभी के लिए हैं. पार्टी सभी के उत्थान और विकास के लिए काम रही है. 2019 में हम प्रदर्शन दोहरा चुके हैं. इस बार भी बीजेपी चुनाव जीतने जा रही है.

वोटबैंक-तुष्टिकरण की राजनीति करती है सपा

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आरोप लगाया कि समाजवादी वार्टी वोटबैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करती है. समाजवादी और कांग्रेस का हमेशा एजेंडा रहा है कि लोगों को लड़ाना है और अपना एजेंडा सेट करना है. वे भगवान श्रीराम के अस्तित्व नहीं मानते हैं. उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया. वोटबैंक और तुष्टिकरण की नीति के कारण वे इस तरह की गतिविधि करते हैं. हमारे के लिए देश प्रथम है. उत्तर प्रदेश के कल्याण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि 500 साल के संघर्ष का परिणाम राममंदिर है. यह मंदिर सबका है. केवल मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा का बहिष्कार किया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमारे कमिटमेंट में शामिल है. जहां तक काशी और मथुरा का विषय है. यह मामला न्यायालय में है और धैर्य रखना चाहिए. न्यायालय के फैसले का सम्मान करना चाहिए.

राजा भैया-धनंजय सिंह पार्टी के हिस्सा नहीं

राजा भैया और धनंजय सिंह पर पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि राजा भैया या धनंजय सिंह हमारी पार्टी के हिस्सा नहीं है. चुनाव में सभी को वैचारिक आधार पर वोट करने का अधिकार है. जो मोदी जी के संकल्पों और योगी जी के विकास के साथ जुड़ना चाहता है, हम सभी का सम्मान करते हैं. हम चुनावी राजनीति में हैं और हम किसी को मतदान करने से मना नहीं कर सकते हैं.

यूपी को अपराध मुक्त बनाना है

उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प है कि यूपी को अपराध मुक्त बनाना है. यूपी में अपराध न्यूततम स्तर पर है और उसी रास्ते पर योगी सरकार काम कर रही है. पुरानी सरकारों में रोज दंगे होते थे और सरकार दंगाइयों के साथ खड़ी रहती थी. 2017 के बाद यूपी में कोई भी दंगा नहीं हुआ. माफिया के खिलाफ सरकार विधिसम्मत कार्रवाई कर रही है. यूपी एक भयमुक्त समाज की ओर आगे बढ़ रहा है. जो अपराधी है, जो अनैतिक काम किया है. जिसने भ्रष्टाचार किया है, सरकार उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.

कांग्रेस-अखिलेश पर बोला हमला

बीजेपी और बीएसपी के बीच डील के आरोप पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी भी बसपा के साथ गठबंधन नहीं की है. कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी गठबंधन गए हैं. मायावती बड़ी नेता हैं और चार पर सीएम रही हैं. उन्हें कई बार सरकार बनाने का अवसर मिला है. हमारी डील नहीं है. डील कांग्रेस पार्टी की है. अखिलेश पार्टी को इस बारे में अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा डबल राशन देने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि वे 70 सालों तक सरकार में रहे. राशन में खेल-घोटाला इन्हीं की सरकारों में हुआ. हमने राशन बिना भ्रष्टाचार का उपलब्ध कराया है. ये लोग घोटालेबाज लोग हैं. जनता इनके चरित्र को जानती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button