मनोरंजन

Akshay Kumar Praised For Admitting The Failure Of His Films By Bengali Actor Rajatava Dutta Says Acknowledge That Films Are Not Working Required Guts

Rajatava Dutta On Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हालिया रिलीज फिल्म सेल्फी (Selfiee) बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. फिल्म ने तीन दिनों में सिर्फ 10.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पिछले साल 2022 में भी अक्षय कुमार की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं. हालांकि, अक्षय कुमार ने बयान देते हुए अपनी फ्लॉप फिल्मों का जिम्मेदार खुद को माना है. अब इस पर बंगाली फिल्मों के एक्टर राजतव दत्ता (Rajatava Dutta) ने रिएक्शन देते हुए अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की है.

जिम्मेदारी लेने की हिम्मत होनी चाहिए
ई-टाइम्स के साथ बातचीत में राजतव दत्ता ने कहा, ‘अक्षय कुमार को अपनी हालिया फिल्मों की असफलता को स्वीकार करते हुए देखना बहुत अच्छा लगा. आपमें अपनी फिल्मों के ना चलने की जिम्मेदारी लेने की हिम्मत होनी चाहिए. उन्होंने जो कुछ कहा है वह बिल्कुल सच है. आप अपनी हर फिल्म की असफलता के लिए सिर्फ दर्शकों को दोष नहीं दे सकते हैं. फिल्म में कुछ तो गड़बड़ है और इंडस्ट्री को उस कमी पर ध्यान देना चाहिए.’


बदलाव का समय आ गया है…
एक्टर ने आगे कहा कि ‘यह सच है कि जब आपकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती हैं, तो यह आपके लिए एक अलार्म की तरह होता है कि अब बदलाव का समय आ गया है. मैं मीडिया रिपोर्ट देख रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर सेल्फी के फेलियर पर उन्होंने क्या कहा. हम सभी लोग जानते हैं कि ऑडियंस के देखने का पैटर्न बदल चुका है और अब आपको भी उनके अनुसार खुद को बदलना होगा’. 

फ्लॉप फिल्मों पर अक्षय कुमार ने क्या कहा था?
बताते चलें कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने कुछ दिनों पहले आज तक न्यूज चैनल के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पहले भी कई बार उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी हैं. उन्होंने कहा, ‘किसी फिल्म का ना चलना, इसमें आपकी खुद की गलतियां होती हैं. ऑडियंस बदल गई है और और अब आपको भी बदलना पड़ेगा क्योंकि ऑडियंस अब कुछ और देखना चाहती है’. इसके अलावा अक्षय कुमार ने ये भी कहा कि अब खुद को चेंज करने का वक्त आ गया है. मैं कोशिश कर रहा हूं और मैं सिर्फ वही कर सकता हूं.

यह भी पढ़ें-Kapil Sharma के शो में कॉमेडी करना चाहती हैं ‘बिग बॉस 16’ की ये खूबसूरत एक्ट्रेस, ऑडियंस को बनाएंगी मोर!



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button