Twinkle Khanna Swam Underwater On Her Birthday And Kissed Her Husband Akshay Kumar Share Video

Twinkle Khanna Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की पत्नी और एक्ट्रेस टर्न ऑथर ट्विंकल खन्ना आज अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस को उनके फैंस से लेकर फ्रेंड्स तक सभी विश कर रहे हैं. वहीं इन सबके बीच बर्थडे गर्ल ट्विंकल अपने बर्थडे पर अंडर वॉटर स्विमिंग करती नजर आईं. एक्ट्रेस ने इसकी एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
ट्विंकल खन्ना ने बर्थडे पर की अंडर वॉटर स्विमिंग, पति को किया किस
ट्विंकल खन्ना ने अपने बर्थडे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है. वीडियो में ट्विंकल ने अपने पति अक्षय कुमार और बच्चों-आरव और नितारा के साथ स्विमिंग और, स्नॉर्कलिंग की झलक दिखाई है. अंडर वॉटर स्विमिंग की वीडियो में कछुओं और समुद्र तल की खूबसूरत झलक भी मिली है. वीडियो में ट्विंकल डीप ब्लू सी को एक्सप्लोर करते हुए पति अक्षय को किस करते हुए भी नजर आईं.
वीडियो को शेयर ट्विंकल ने लिखा ये कैप्शन
वीडियो को शेयर करते हुए ट्विंकल ने लिखा, “अपने 50वें जन्मदिन पर, जब मैं अपने आस-पास की दुनिया और अपने परिवार को देखती हूं तो मेरी आंखें और दिल अभी भी आश्चर्य से भर जाते हैं. लोग ग्रेट फिलॉस्फर का हवाला दे सकते हैं, लेकिन मैं फाइंडिंग निमो की डोरी को फॉलो करती हूं, जहां, चाहे जीवन कुछ भी लाए, वह कहती है, ‘बस तैरते रहो, रोमांच कभी खत्म न हो.’
बता दें कि ट्विंकल अपना जन्मदिन अपने दिवंगत पिता सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ शेयर करती हैं.
ट्विंकल खन्ना वर्क फ्रंट
ट्विंकल खन्ना के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाल ही में एक नई किताब जारी की है. ट्विंकल ने कईं फिल्मों मेें काम किया है. उन्होंने बॉबी देओल के साथ बरसात से एक्टिंग करियर शुरु किया था. हालांकि वे बॉलीवुड में खास पहचान नहीं बना पाई और फिर उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया. ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार संग शादी की है और उनके एक बेटा आरव और एक बेटी नितारा हैं.