टेक्नोलॉजी

Twitter CEO Elon Musk Changed His Name To Harry BōlZ Fans Puzzeled

Elon musk changed his name: सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर और कंपनी के सीईओ एलन मस्क आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते दिन एलन मस्क इस बात के लिए लाइमलाइट में आ गए थे क्योंकि उन्होंने अपना नाम ट्विटर पर बदल दिया था. मस्क ने अपना नाम बदलकर “Harry Bōlz” कुछ देर के लिए रख दिया था. हैरानी की बात ये थी कि नाम बदलने के बावजूद भी उनका ब्लू टिक अकाउंट से नहीं हटा था. हालांकि अब मस्क ने खुद इस बारे में जानकारी दी है कि उनके अकाउंट से ब्लू चेकमार्क क्यों नहीं हटा था. 

बता दें, एलन मस्क दुनिया के एकमात्र ऐसे बिजनेसमैन हैं जिन्हें ट्विटर पर सबसे ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. उन्हें करीब 134.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. मस्क आए दिन ट्विटर पर meme या कुछ भी अटपटा पोस्ट करते रहते हैं जिससे वे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर सकें. ऐसा ही कुछ एलन मस्क ने बीते दिन किया जहां उन्होंने अपना नाम मस्क से बदलकर “Harry Bōlz” कुछ देर के लिए रख दिया था. 

ये कोई नया प्रोजेक्ट या कोलैबोरेशन होगा… 

एलन मस्क के नाम बदलते ही ट्विटर पर लोग अलग-अलग कयास लगाने लग थे. कुछ लोगों ने कहा कि ये मस्क का नया प्रोजेक्ट हो सकता है या फिर वह किसी के साथ कोलैबोरेशन कर रहे हो. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ये एलन मस्क की ओर से किया जोक हो सकता है जो वे अक्सर प्लेटफार्म पर करते रहते हैं.

live reels News Reels

पहली बार नहीं किया है इस तरह का मजाक

ट्विटर के सीईओ कई बार ट्विटर पर इस तरह का मजाक कर चुके हैं. इससे पिछले हफ्ते मस्क ने ट्विटर का लोगो बदलकर एक डॉगी का लोगो रख दिया था. हालांकि बाद में उन्होंने पुराने लोगो को वापस प्लेटफार्म पर ला दिया था. पिछले साल अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा था, तब से लेकर अब तक लगातार ये प्लेटफार्म सुर्खियों में है और दर्जनों से ज्यादा बदलाव इसमें किए जा चुके हैं.

इसलिए नहीं हटा मस्क का ब्लू टिक

एलन मस्क ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी शेयर की है कि जिन लोगों का अकाउंट किसी ऑर्गेनाइजेशन से एफिलिएटिड है और यदि वे अपना नाम बदलते हैं तो उनके अकाउंट से वेरिफिकेशन चैकमार्क नहीं हटेगा,. साथ ही ये प्लेटफार्म पर धोखाधड़ी होने से भी बचाएगा. इसी कारण से मस्क का ब्लू चेकमार्क कल प्लेटफार्म से नहीं हटा था क्योकि उनका अकाउंट कंपनी के साथ एफिलिएटेड है. 

यह भी पढ़े

Airtel ने TRAI को लिखा- डिजिटल ऐप्स के लिए बने कानून, जियो खत्म करना चाहता है DTH का कारोबार



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button