मनोरंजन

abhishek bachchan sister shweta bachchan sends flowers to aishwarya rai sister in law shrima rai amid divorce rumors

Shweta Bachchan Sends Gift To Shrima Rai: बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को लेकर लंबे समय से खबरें आ रही हैं कि कपल अलग रह रहा है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभिषेक और ऐश्वर्या तलाक लेने वाले हैं. इस बीच अभिषेक बच्चन की बहन और ऐश्वर्या की ननद श्वेता बच्चन ने कुछ ऐसा कर दिया है जो इन खबरों को खारिज करता नजर आ रहा है.

बॉलीवुड लाइफ की मानें तो श्वेता बच्चन ने ऐश्वर्या राय के भाई आदित्य राय की वाइफ श्रीमा राय को तोहफा भेजा है. इस बात का खुलासा खुद ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा ने ही किया है. श्रीमा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी जिसमें फूलों का एक खूबसूरत गुलदस्ता दिखाई दे रहा था. 

अभिषेक-ऐश्वर्या के तलाक की खबरों के बीच ननद श्वेता बच्चन ने की सुलह की पहल? एक्ट्रेस की भाभी को भेजा तोहफा

श्रीमा ने कहा थैंक्यू
सनफ्लावर और हल्के गुलाबी रंग के गुलाबों वाला ये गुलदस्ता बेहद शानदार लग रहा था. श्रीमा राय ने गुलदस्ते की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में बताया कि ये तोहफा उन्हें श्वेता बच्चन और उनके पति निखिल नंदा ने भेजा है. ऐश्वर्या की भाभी ने कैप्शन में लिखा- ‘शुक्रिया श्वेता बच्चन और निखिल नंदा, ये बहुत स्टनिंग है.’ 

बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन से गायब रहे अभिषेक बच्चन
बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को कई इवेंट्स में अलग-अलग पहुंचते देखा गया. इसकी वजह से उनके तलाक की खबरों को और भी तूल मिल गई. हाल ही में कपल की बेटी आराध्या का बर्थडे था. ऐश्वर्या ने बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट किया लेकिल अभिषेक सेलिब्रेशन से गायब रहे. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि अभिषेक और ऐश्वर्या ने अलग होने का फैसला कर लिया है. हालांकि कपल या उनके परिवार की तरफ से इन खबरों पर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: ‘तुम सुधार नहीं कर रहे’, जब लगातार फ्लॉप हो रही थीं अभिषेक बच्चन की फिल्में, अमिताभ बच्चन ने दी थी ऐसी सलाह

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button