खेल

India 15 member squad for the upcoming Test series against New Zealand IND vs NZ Latest Sports News

India Squad For New Zealand Test Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम के उप-कप्तान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह होंगे.

पिछले दिनों भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से हराया था. वहीं, अब न्यूजीलैंड के सामने अपने घरेलू मैदान पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम टॉप पर चल रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

इन खिलाड़ियों पर रहेगा दारोमदार

न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल होंगे. इसके बाद टॉप ऑर्डर के लिए शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल और सरफराज खान जैसे बल्लेबाजों को चुना गया है. जबकि विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत स्क्वॉड का हिस्सा हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे. साथ ही तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप होंगे.

इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाया गया है. इसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय चयनकर्ताओं ने जसप्रीत बुमराह को उप-कप्तान बनाकर बड़े संकेत दिए हैं. रोहित शर्मा के बाद भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज और आकाश दीप.

ये भी पढ़ें-

PCB: अंपायर को ही बना डाला चयनकर्ता… मुल्तान टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद सिलेक्शन कमिटी में बड़ा बदलाव

Watch: ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने किया रैंप वॉक, खूबसूरती और अपने अंदाज से जीता लोगों का दिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button