मनोरंजन

Shah Rukh Khan Was The First Choice For Oscar Winning Hollywood Movie Slumdog Millionaire See Full Trivia

Shah Rukh Khan Was First Choice In Hollywood Movie: शाहरुख खान आज के टाइम में बॉलीवुड (Bollywood) के बहुत ही दिग्गज एक्टर हैं. शाहरुख अपने शानदार फिल्मी करियर (Career) में ‘डीडीएलजे (DDLJ)’ से लेकर ‘पठान (Pathaan)’ तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवीज में काम कर चुके हैं. हालांकि फिल्म इंडस्ट्री (Film industry) में ‘बादशाह खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख ने कई बेहतरीन मूवीज को रिजेक्ट भी कर चुके हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की इनकार की हुई फिल्मों में एक बहुत ही बेहतरीन हॉलीवुड मूवी (Hollywood Film) का नाम भी शामिल है.

इस फिल्म के लिए थे फर्स्ट च्वाइस

शाहरुख खान हॉलीवुड के बहुत ही शानदार फिल्म डायरेक्टर माने जाने डैनी बॉयल तक को न कह चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब डैनी बॉयल ने स्लमडॉग मिलेनियर बनाने का फैसला किया था, तो ‘प्रेम कुमार’ के रोल में डायरेक्टर शाहरुख खान को ही कास्ट करना चाहते थे.

इस वजह से नहीं लिया इंट्रेस्ट

रिपोर्ट्स के मुताबिक डैनी बॉयल फिल्म का ऑफर लेकर शाहरुख के पास भी गए. हालांकि शाहरुख खान ने पर्सनल रीजन्स की वजह से ऑस्कर विनिंग ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में कोई इंट्रेस्ट नहीं लिया.

अनिल कपूर ने किया वो रोल

शाहरुख खान के इनकार करने के बाद डैनी बॉयल ने एक्टर का छोड़ा हुआ रोल अनिल कपूर को ऑफर किया. अनिल कपूर को हॉलीवुड मूवी के उस रोल में दम लगा, और उन्होंने फिल्म को हां कह दी. आपको बता दें कि आईएमडीबी ने इस ऑस्कर विनिंग मूवी को 8 की रेटिंग से नवाजा है.

शाहरुख खान का वर्कफ्रंट

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को आखिरी बार ‘पठान’ में देखा गया, जो कि बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिलहाल इन दिनों शाहरुख अपनी अपकमिंग मूवीज (Upcoming Movies) ‘जवान (Jawan)’ और ‘डंकी (Dunki)’ को लेकर बिजी चल रहे हैं. एक्टर के फैंस को उनकी इन दोनों मूवीज का बहुत ही बेताबी से इंतजार है.

ऐतराज से लेकर फायर तक… OTT पर मौजूद इन मूवीज को भूल से भी फैमिली के साथ न देखें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button