aamir khan film 3 idiots small character casting raju Hirani postpone shooting for 1 year

3 Idiots Casting: 3 इडियट्स बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं. आमिर खान की इस फिल्म ने रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. फिल्म में शरमन जोशी और आर माधवन भी अहम रोल में थे. फिल्म की कास्टिंग बेहद शानदार दी. राजकुमार हिरानी ने एक-एक कैरेक्टर के लिए बहुत ध्यान से कास्टिंग की थी.
राजकुमार हिरानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो फिल्म की कास्टिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक छोटे से रोल के लिए शूटिंग को पोस्टपोन करते गए थे.
छोटे कैरेक्टर के लिए पोस्टपोन की थी शूटिंग
राजकुमार ने बताया- ‘फिल्म में एक लड़के ने सुसाइड की थी. उसके पिता का फिल्म में एक छोटा सा रोल था, कि उसका बेटा मर गया है और वो दर्द में रो रहा है. तो मैं एक बूढ़े आदमी की तलाश में था जिसका वॉर्म फेस हो. उसके फिल्म में दो ही शॉट्स होंगे पर वॉर्म फेस होना चाहिए. आप उसके लिए फील करें. हमने पूरे शहर में उस कैरेक्टर के लिए एक वॉर्म बुजुर्ग फेस की तलाश की. हम एक साल तक शूटिंग पुश करते गए कि ये सही नहीं है. फिर हम थक गए.’
आगे उन्होंने बताया- ‘एक दिन टेबल पर मराठी फिल्म की DVD पड़ी हुई थी. वो फिल्म 50s में बनी थी. उसमें एक महिला का 7 साल के बच्चे के साथ थीं. वो बच्चा बहुत क्यूट था. मैं उस वक्त सभी पर चिल्ला रहा था कि हम क्यों नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं. क्या हो गया, शहर में लोग नहीं हैं क्या. फिर मैंने वो फोटो देखकर कहा कि इस बच्चे को ढूंढ़ों. वो अब बूढ़ा हो गया होगा. अगर जो वॉर्म फेस बच्चे का है अगर वो अभी भी होगी तो ये कैरेक्टर के लिए अच्छा होगा. फिर हमने उन्हें खोजा, और वो हमें मिले. वो पुणे में थिएटर करते थे. वो बूढ़े आदमी थे.’
ये भी पढ़ें- खुशी कपूर ने पहना रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना के नाम का ब्रेसलेट, फोटो में किया फ्लॉन्ट