खेल
KL Rahul और LSG के मालिक Sanjeev Goenka के बीच हुई बहस पर Social Media पर fans के reaction |

<p>कल हैदराबाद और लखनऊ के बीच आईपीएल का मुकाबला खेला गया जहा हैदराबाद ने लखनऊ को एक करारी शिकश्त दे दी है। इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी की और बोर्ड पर काम स्कोर लगाए जिसका सबसे बड़ा कारण kl राहुल और कुणाल पंड्या की धीमी बल्लेबाज़ी रही। वही दूसरी ओर हैदराबाद के ओपनर्स के धुआंधार बल्लेबाज़ी करते हुए 10 ओवरों के अंदर ही मुकाबला ख़त्म कर दिया, लेकिन इस मैच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जहा लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर kl राहुल से थोड़े गुस्से में बातचीत करते नज़र आ रहे थे।</p>