मनोरंजन

Shah Rukh Khan Kamal R Khan Supports Actor On Allegations Of Fake Booking Of Dunki

Shah Rukh Khan Dunki Fake Booking: बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जो 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरा तरह से तैयार है. इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग एक्टर पर ये आरोप लगाते हुए नजर आए हैं कि एक्टर अपनी खुद की अपनी फिल्मों की टिकट खरीद लेते हैं, ताकि फिल्म ब्लॉकबस्टर हो जाए. वहीं अब इस मामले में कमाल आर खान शाहरुख का बचाव करते हुए दिखाई दिए.

केआरके ने किया शाहरुख खान का सपोर्ट

हर फिल्म में अपनी राय बेबाकी से रखने वाले कमाल आर खान ने अपने एक्स अकाउंट पर शाहरुख खान को सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा, कई लोग कहते हैं कि #SRK अपनी फिल्म के टिकट खुद खरीदते हैं. तो मैं उन्हें ये बता दूं कि अगर ये संभव है तो दूसरे कलाकार भी ऐसा क्यों नहीं करते? क्योंकि ऐसा कुछ करने के लिए भी औकात चाहिए..कमाल के इस ट्वीट को अब शाहरुख के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

डंकी ने कर ली एडवांस बुकिंग में इतनी कमाई

वहीं बात करें शाहरुख की फिल्म डंकी के एडवांस बुकिंग कलेक्शन की तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के अभी तक 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं और ‘डंकी’ ने रिलीज होने से पहले ही 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई भी कर ली है. बता दें कि ‘डंकी’ की टक्कर थिएटर्स में प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होने वाली है. इस फिल्म के अभी तक 6 लाख से ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं और 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

बॉक्स ऑफिस पर होगा शाहरुख खान और प्रभास के बीच महाक्लैश

फिल्म ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है और कहानी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें-

Video: बेटी और पत्नी के साथ महालक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे राम चरण, सामने आया कपल का खूबसूरत वीडियो

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply

 



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button