Ukraine Strike Missile On Russia Occupied Crimea Black Sea Fleet Headquarters

Ukraine Missile Attack On Russian Black Sea Fleet Headquarters: रूस के कब्जे वाले क्रीमिया में ब्लैक सी नेवी हेडक्वाटर पर यूक्रेन ने मिसाइल हमला किया है. हाल ही में यूक्रेन ने क्रीमिया में कई ठिकानों का टारगेट किया है और मिसाइलें दागी हैं.
रूस ने इस हमले की जानकारी देते हुए बताया है कि मिसाइल हमले के बाद एक रूसी सैनिक लापता है. बीबीसी के मुताबिक, क्रीमिया के सेवस्तोपोल इलाके की एक इमारत में धुएं का गुबार दिख रहा है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की हमले के बीच कनाडा दौरे पर हैं. वहां उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का यूक्रेन की सहायता के लिए शुक्रिया अदा किया.
हमले के बाद यूक्रेन ने क्या कहा?
यूक्रेनी सेना से जुड़े स्ट्रैटकॉम यूक्रेन ने कहा है कि यूक्रेन ने नौसैनिक अड्डे पर सफल हमला किया गया. यूक्रेन की वायु सेना के कमांडर जनरल माइकोला ओलेशचुक ने टेलीग्राम पर कहा, “हमने आपको बताया था कि और भी (हमले) होंगे.” यूक्रेन क्रीमिया इलाके में अब लगातार हमले की योजना बना रहा है.
अमेरिका देने वाला है लॉन्ग रेंज मिसाइल
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन को लंबी दूरी की उन्नत मिसाइलें देने की योजना बनाई है. अमेरिकी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि अमेरिका यूक्रेन को 300 किमी तक की रेंज के साथ आर्मी टेक्टिकल मिसाइल सिस्टम (एटीएसीएमएस) मिसाइलें भी देगा.
बीबीसी ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि क्रीमिया के सेवस्तोपोल बंदरगाह पर हमले में स्टॉर्म शैडो मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है. इस मिसाइल को ब्रिटेन और फ्रांस ने यूक्रेन को दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति से अमेरिकी मिसाइल को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की, लेकिन उन्होंने कहा कि दोनों देश लंबी दूरी के हथियारों, तोप के गोले और कई प्रकार की हथियारों पर चर्चा कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, ”मेरा मानना है कि राष्ट्रपति बाइडेन के साथ कल जो चर्चा हुई है, उसमें से ज्यादातर मुद्दों पर मुझे लगता है कि हम समझौते के स्तर तक पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
‘अंतर्राष्ट्रीय कानून के पालन करना जरूरी’, QUAD विदेश मंत्रियों के बयान में चीन पर परोक्ष हमला