जुर्म

Umesh Pal Murder Case Atiq Ahmed Son Asad Ahmed Underground For Fear Of Encounter Search Operation From Nepal To Bhutan

Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब आरोपियों की तलाश जारी है. करीब 15 दिन बाद भी बाकी बचे आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस शूटआउट के आरोपियों में अतीक अहमद का बेटा भी शामिल है. माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद अहमद प्रयागराज शूटआउट का मोस्टवांटेड अपराधी है. यूपी पुलिस की फाइलों में उसका नाम एक इनामी बदमाश के तौर पर दर्ज हो चुका है. अतीक की पत्नी पर भी इनाम का ऐलान हो चुका है. लेकिन वो दोनों
इस वक्त कहां छुपे हैं ये कोई नहीं जानता है. 

18 दिनों से तलाश कर रही पुलिस
अतीक की इनामी बीवी-और उसके बेटे को जमीन खा गई या आसमान निगल गया इस सवाल ने पिछले 18 दिनों से यूपी पुलिस को उलझा रखा है. अब यूपी पुलिस अतीक के बेटे की तलाश में नेपाल और भूटान तक पहुंच गई है. पिछले 18 दिनों से यूपी पुलिस ने हत्यारों की तलाश में जमीन-आसमान एक कर रखा है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस उन शैतानों तक नहीं पहुंच पाई है जो CCTV कैमरे की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं.

अतीक ने बेटे को सौंपी थी शूटआउट की कमान
प्रयागराज शूटआउट कांड को अंजाम देने वाले ये तमाम शूटर्स पिछले 18 दिनों से अंडरग्राउंड हैं. उमेश पाल हत्याकांड के सबसे अहम और सबसे खतरनाक किरदार का नाम है- असद अहमद. माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद पर ढाई लाख रुपये का इनाम रखा है. आरोप है कि यूपी के बाहुबली अतीक अहमद ने प्रयागराज शूटआउट की पूरी कमान अपने बेटे असद अहमद को ही सौंपी थी. उसे सख्त हिदायत दी गई थी कि उमेश पाल की हत्या के दौरान वो गाड़ी में ही बैठा रहेगा, लेकिन जब इस शैतान ने देखा कि उमेश पाल गोलियों की बौछार के बीच भागने की कोशिश कर रहा है तो ये हथियार लहराते हुए गाड़ी से बाहर निकला और गोलियों की बौछार शुरू कर दी थी.

लेकिन बाहुबली अतीक अहमद का ये बेटा एनकाउंटर के डर से ऐसा अंडरग्राउंड हुआ कि अब उसकी तलाश में यूपी पुलिस ने सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. बाहुबली अतीक अहमद के बेटे असद अहमद की गिरफ्तारी के लिए शुरू किया गया यूपी STF का सर्च ऑपरेशन अब नेपाल तक जा पहुंचा है. यूपी पुलिस के स्पेशल टीम ने प्रयागराज से करीब 6 सौ किलोमीटर दूर नेपाल की राजधानी काठमांडू में डेरा डाल रखा है.

नेपाल के पोखरा में छिपे होने का शक
वैसे तो काठमांडू अपनी खूबसूरती के मशहूर है, लेकिन काठमांडू के कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां भारत से भागे हुए गैंगस्टर और खतरनारक अपराधी पनाह लेते रहे हैं. जांच एजेंसियों को शक है कि अतीक अहमद का बेटा असद अहमद भी काठमांडू में छुपा हो सकता है. जांच एजेंसियों ने अपने सर्च ऑपरेशन में नेपाल का एक और शहर को शामिल किया है. जिसका नाम पोखरा है. प्रयागराज से पोखरा की दूरी करीब 500 किलोमीटर है और यहां पहुंचने के लिए करीब 14 घंटे का सफर तय करना पड़ता है.

जांच एजेंसियों के शक की सबसे बड़ी वजह ये है कि यूपी के बहराइच बॉर्डर के रास्ते नेपाल में दाखिल होना बेहद आसान है. सूत्रों के मुताबिक ढाई लाख का इनामी शूटर असद अहमद नेपाल के अलावा भूटान में भी पनाह ले सकता है. इसीलिए असद की तलाश में यूपी पुलिस अब भूटान की तरफ भी रुख करने की तैयारी में है. 

पुलिस के पास जो जानकारी है उसके मुताबिक असद का पासपोर्ट नहीं बना हुआ है. ऐसे में वो नेपाल या भूटान के अलावा कोई और देश नहीं जा सकता. सड़क मार्ग से इन दोनों पड़ोसी देशों में जाकर छिपना आसान है और पहले भी बदमाश वारदात को अंजाम देकर इन देशों में छिपते रहे हैं.

ये भी पढ़ें – यूपी में एनकाउंटर का खौफ ऐसा, पुलिस से बोला आरोपी- पहले लिखकर दो रास्ते में गोली नहीं मारोगे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button