जुर्म

Sextortion Cases Rise In Mumbai In Last Two Years Video Call At Night And Blackmail Main Target Bacholers And Old Age People ANN

Sextortion Cases In Mumbai: मुंबई में सेक्सटॉर्शन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ये गैंग कई लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं और उनसे लाखों रुपये की वसूली कर रहे हैं. इस गैंग का शिकार ज्यादातर वो लोग हो रहे हैं जो अकेले रहते हैं या तो शादीशुदा नहीं हैं. इस गैंग के लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन काफी ज्यादा शातिर हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच साइबर सेल के डीसीपी बालसिंह राजपूत ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया ये गैंग सोशल मीडिया पर लोगों को मॉनिटर करती है खास बात ये है कि इस गैंग में जितने लोग हैं वो 10-12 तक ही पढ़े लिखे होते हैं. 

पिछले दो सालों में बढ़े केस
ये लोग एक बार बातचीत करने के बाद सीधे वीडियो कॉल रात के समय करते हैं और अगर किसी ने कॉल उठा लिया तो उसे न्यूड महिला का वीडियो दिखाई देता जिसे आप देख रहे होते हैं और वे लोग ऐसा वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं जिसे आपको भेजकर आपसे पैसे वसूलने लगते हैं. राजपूत ने बताया कि सेक्सटॉर्शन के मामले पिछले दो साल में बढ़े हैं. आकड़ों की मानें तो साल 2021 में ऐसे 54 मामले दर्ज हुए थे, जिसमें से 24 मामलों में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इन 24 मामलों में से 4 मामले ऐसे थे जिसमें विक्टिम के पास से 10 लाख से ज्यादा की रकम वसूली गई थी. 

वहीं साल 2022 में कुल 77 मामले दर्ज हुए थे जिसमें से 30 मामलों में 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और इन 77 मामलों में से 22 मामलों में विक्टिम से आरोपियों में 10 लाख से ज्यादा की रकम वसूल की थी. भारत में खासकर मुंबई में जितने भी सेक्सटॉर्शन के मामले सामने आए हैं, उसमें कॉल करने वाले आरोपी भरतपुर, अलवर (राजस्थान), मेवात (हरियाणा) या तो झारखंड से होते हैं. 

व्यापारी से 51 लाख की वसूली
सूत्रों ने बताया कि हाल ही में एक मामला उनके सामने आया है, जिसमें वेस्टर्न मुंबई में रहने वाले एक 71 साल के व्यापारी से इस गैंग से 51 लाख रुपये का सेक्सटॉर्शन किया है. इस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ऐसे तमाम गिरोहों को पकड़ने के लिए पूरा प्लान तैयार कर रही है. साथ ही लोगों को भी सलाह दी जा रही है कि वो इस तरह के झांसे में न आएं. 

ये भी पढ़ें – निक्की और साहिल के बीच किस बात पर हुआ झगड़ा, कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा- ये हैं 5 अहम सवालों के जवाब

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button