टेक्नोलॉजी

Union Budget 2023 India These Things Will Become Cheaper In The Electronic Market

Union Budget 2023 : भारत में 1 फरवरी 2023 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने अपने कार्यकाल का पांचवा बजट (Budget 2023) पेश किया. आने वाले दिनों में भारत में मोबाइल फोन सस्ते हो सकते है, वहीं दूसरी तरफ चांदी खरीदना महंगा हो सकता है. दरअसल, सरकार ने मोबाइल फोन के कुछ पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को घटा दिया है और सोना-चांदी पर ड्यूटी में इजाफा कर दिया है. ऐसे में आम आदमी की जेब पर किन चीजों के बोझ से राहत मिलने वाली है. आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं. 

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ये चीजें होंगी सस्ती

  • लिथियम आयन बैटरी बनाने में इस्तेमाल सामान की इंपोर्ट ड्यूटी घटाई गई है, इससे लिथियम बैटरी सस्ती होगी. 
  • टीवी पैनल के ओपन सेल के पुर्जों पर कस्टम ड्यूटी 5% से घटाकर 2.5% कर दी गई है, जिसे टीवी सस्ते होंगे.
  • मोबाइल फोन मैन्युफैक्चरिंग के कुछ पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिसे मोबाइल फोन सस्ते होंगे.
  • नए बजट में कैमरे के लेंस सस्ते होने की बात हुई है. इसका मतलब है कि अब आप कम कीमत में बेहतर लेंस के साथ अच्छी फोटो और वीडियो कैप्चर करने वाले फोन खरीद सकेंगे.

इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ये चीजें होंगी महंगी

किचन इलेक्ट्रिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% कर दी गई है, जिससे इलेक्ट्रिक चिमनी महंगी हो जाएंगी.

live reels News Reels

90% प्रोडक्ट GST के दायरे में
आपने गौर किया होगा कि कई प्रोडक्ट ऐसे हैं जो न तो बजट में महंगे हुए हैं, और न सस्ते. इसका कारण गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST है. 2017 के बाद लगभग 90% प्रोडक्ट की कीमत GST पर डिपेंड है, जिसे GST काउंसिल निर्धारित करती है. वर्तमान में GST के टैक्स स्लैब में चार दरें (5%, 12%, 18% और 28%) हैं. GST से जुड़े सभी फैसले GST काउंसिल ही लेती है.

यह भी पढ़ें –

क्या Galaxy S23 Series में आएंगे ये खास अपडेट, जिसमें eSIM सिम से लेकर फास्ट चार्जिंग तक है शामिल

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button