खेल

After India Won Match Against Afghanistan Shivam Dube Said I Can Hit Big Sixes, So I Can Generate Runs Any Time Ind Vs Afg 1st T20

India vs Afghanistan 1st T20, Shivam Dube: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को खेले गए पहले टी20 में शिवम दुबे ने कमाल कर दिया. शिवम दुबे की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को 15 गेंद शेष रहते 6 विकेट से धूल चटा दी. शिवम दुबे भारत की जीत के हीरो रहे. शिवम ने पहले गेंदबाजी में 2 ओवर में 9 रन देकर एक विकेट चटकाया और फिर 40 गेंदों में 60 रन बनाकर नाबाद लौटे. उनके इस दमदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला. मैच के बाद शिवम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुंकार भरी. 

अफगानिस्तान को हराने के बाद शिवम दुबे ने कहा, “मुझे पता है कि मैं टी20 क्रिकेट में किस तरह बल्लेबाजी करता हूं. मैं जानता हूं है कि मैं बड़े बड़े छक्के मार सकता हूं, इसलिए मैं किसी भी समय रन बना सकता हूं. गेंदबाजी की बात करूं तो आज मुझे मौका मिला और मैंने वही किया जिसकी मुझे जरूरत थी.” 

शिवम ने मोहाली की ठंड को लेकर कहा, “सच में बहुत ठंड है. मुझे इस मैदान पर खेलने में मजा आया. लंबे समय बाद खेलते हुए और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुझ पर थोड़ा दबाव था. मेरे मन में एक बात थी कि मुझे अपना नेचुरल गेम खेलना है. पहली 2-3 गेंदों पर मुझे थोड़ा दबाव महसूस होता है, उसके बाद मैं सिर्फ गेंद पर ध्यान केंद्रित करता हूं और जो हो रहा है उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता.”

इस तरह भारत ने जीता पहला टी20 

अफगानिस्तान ने मोहाली टी20 में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 17.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. हालांकि, 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर आउट हुए. शुभमन गिल ने 12 गेंद में 23, तिलक वर्मा ने 22 गेंद में 26 और जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. अंत में शिवम दुबे 60 और रिंकू सिंह 16 रनों पर नाबाद लौटे. 

यह भी पढ़ें-

SA T20: पोलार्ड की तूफानी पारी भी MI को नहीं दिला सकी जीत, हेनरिक क्लासेन ने सुपर जायंट्स को 11 रनों से जिताया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button