उत्तर प्रदेशभारत

Unnao: दारोगा जी शर्म कर लो! अंडरवियर पहन महिलाओं के सामने कुर्सी पर बैठ गए, हुए लाइन हाजिर | Unnao police sub inspector sitting on chair in front of women in police station wearing underwear suspended after video viral stwma

Unnao: दारोगा जी शर्म कर लो! अंडरवियर पहन महिलाओं के सामने कुर्सी पर बैठ गए, हुए लाइन हाजिर

दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पुलिस चौकी इंचार्ज एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दरोगा सिर्फ अंडरवियर पहने अपनी कुर्सी पर बैठा है. पुलिस चौकी में कोई धार्मिक कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद हैं. इन सबके बीच दरोगा बहुत ही आराम से अर्धनग्न अवस्था में आराम फरमाता नजर आ रहा है.

मामला उन्नाव जिले की अचलगंज थाना क्षेत्र की चौकी कोलुहा गाढ़ा का है. यहां उप निरीक्षक राम निवास यादव चौकी इंचार्ज हैं. पुलिस चौकी परिसर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्य्रकम में बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं. महिलाएं धार्मिक कार्यक्रम में कलश यात्रा के लिए इकट्ठा हुई थीं. इस बीच वह सभी चौकी परिसर में बैठी भजन कीर्तन कर रहीं थीं. सामने ही चौकी इंचार्ज राम निवास अर्धनग्न अवस्था में कुर्सी पर बड़े आराम से बैठे हुए थे. उनके जिस्म पर कपड़े के नाम पर सिर्फ अंडरवियर था. वह बेफिक्र होकर मोबाइल चला रहे थे.

दरोगा को इस हालत में देख महिलाएं शर्म से पानी पानी हो रहीं थीं. किसी ने दरोगा की इस हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने से उन्नाव पुलिस की किरकिरी हुई. वीडियो जिले के एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना के पास पहुंचा. उन्होंने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तुरंत दरोगा राम निवास को चौकी से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया. उन्होंने इस मामले की जांच सीओ बीघापुर माया राम को सौंपी है.

ये भी पढ़ें

रविवार को दरोगा राम निवास का एक ओर वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपनी हरकत की सफाई देते नजर आ रहे हैं. वह वीडियो में कहते दिख रहा है कि यह सुबह की बात है. चौकी में नहाने की व्यवस्था खुले में हैं. वह नहाने के लिए आए थे, तभी लाईट चली गई. बिजली आने के इंतजार में हम कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाने लगे उसी समय किसी ने यह वीडियो बना लिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button