Raveena Tandon Supports Govinda Over His Declining Career Says No One Can Compare To Him | Govinda का बॉलीवुड करियर हो गया है खत्म? एक्टर के सपोर्ट में उतरीं रवीना टंडन, कहा

Raveena On Govinda career: गोविंदा को 90 के दशक का किंग कहा जाए तो ये गलत नहीं होगा. उन्होंने राजा बाबू, कुली नंबर 1, दुल्हे राजा जैसी कभी सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में दी हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग को मैच करना हर किसी के बस की बात नहीं है. वह अपनी एक्टिंग से लोगों को हंसाने से लेकर रुला भी देते थे. लेकिन लंबे समय से गोविंदा अब इंडस्ट्री में एक्टिव नहीं हैं. बीते कुछ सालों में गोविंदा का करियर ग्राफ नीचे जाता जा रहा है. गोविंदा की आखिरी हिट फिल्म सलमान खान के साथ पार्टनर थी. इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म कमाल नहीं दिखा पाई है. जिसकी वजह से लोग उनके करियर के ओवर होने की बात कर रहे हैं. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने रिएक्ट किया है.
रवीना टंडन और गोविंदा ने कई बॉलीवुड फिल्मों में साथ में काम किया है. इसमें दुल्हे राजा, आंटी नंबर 1 जैसी कई फिल्में शामिल हैं. रवीना और गोविंदा खास बॉन्ड शेयर करते हैं और रवीना ने कहा है कि गोविंदा की किसी से तुलना नहीं की जा सकती है.
फिल्में गोविंदा का टैलेंट जस्टिफाई नहीं कर पा रहीं
लल्लनटॉप से खास बातचीत में रवीना टंडन ने गोविंदा के बारे में बात की. उन्होंने कहा- मैंने गोविंदा जैसा एक्टर नहीं देखा है जो आपको एक ही सीन में हंसा दे और रुला दे. मैंने ची-ची के साथ कई फिल्मों में काम किया है. जब गोविंदा के गिरते करियर के बारे में रवीना से पूछा गया तो उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता है कि गोविंदा का समय खत्म हो गया है. उन्होंने कहा- इस समय जिस तरह की फिल्में बन रही हैं वो गोविंदा के टैलेंट को जस्टिफाई नहीं कर पा रही हैं.
सीन को इमोशनल बना देते हैं
रवीना ने आगे कहा- गोविंदा बिना की एफर्ट के कॉमेडी सीन को इमोशनल सीन बना सकते हैं. मैंने कॉमिक टाइमिंग के बारे में जो भी सीखा है वो उन्हीं से सीखा है. उनको किसी के साथ कंपेयर नहीं किया जा सकता है.
वर्कफ्रंट की बात करें रवीना टंडन जल्द ही कर्मा कॉलिंग में नजर आने वाली हैं. ये 26 जनवरी को स्ट्रीम होने वाली है. रवीना इन दिनों कर्मा कॉलिंग के प्रमोशन में बिजी हैं.