विश्व
Pakistan Former Prime Minister Imran Khan High Court In Hearing Al-Qadir Trust Case

Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अल-कादिर ट्रस्ट केस में सुनवाई के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. इसे पहले वो पुलिस लाइन्स में थे. इमरान अकेले ही कोर्ट पहुंचे हैं. इमरान खान के समर्थकों को हाईकोर्ट आने की इजाजत नहीं दी गई. पुलिस IG भी इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं. इमरान खान के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया है.
इमरान खान को मंगलवार (9 मई) को ही अल-कादिर ट्रस्ट केस में इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स की टीम ने गिरफ्तार किया था. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. इस विरोध प्रदर्शन में PTI के समर्थकों ने देश के आर्मी से जुड़े अधिकारियों के घरों को निशाना बनाया था.
इमरान खान अल-कादिर ट्रस्ट केस के बड़ी बातें
- आज शुक्रवार 12 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री अल-कादिर ट्रस्ट केस में सुनवाई के लिए थोड़ी देर में हाईकोर्ट पहुंचे हैं.
- पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कोर्ट जाने से पहले पुलिस लाइन्स में थे.
- पुलिस लाइन्स से कोर्ट तक के रास्ते को बंद कर दिया. इन रास्तों पर पुलिस के भारी तैनाती कर दी गई है.
- इमरान खान को अकेले ही इस्लामाबाद हाई कोर्ट जाने की इजाजत दी गई थी.
- इमरान खान के समर्थकों को साथ में जाने की इजाजत नहीं दी गई.
- पुलिस IG भी इस्लामाबाद पहुंच चुके हैं. इमरान खान के सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है.
- PTI के समर्थकों को पाकिस्तान पुलिस रोकने का काम कर रही है.
- इमरान खान के समर्थक रोक के बावजूद कोर्ट के बाहर जमा हो रहे हैं.
- FC और पुलिसकर्मियों को किया गया अलर्ट.
- इस्लामाबाद पुलिस का कहना है कि राजधानी में धारा 144 अभी भी लागू.
- पुलिस लाइंस से IHC के बीच भारी पुलिससुरक्षा बल तैनात है.