खेल

IPL 2023 Match 20 RCB Vs DC Pitch Report Playing 11 And Match Prediction

Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का 20वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में आरसीबी टीम के होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का अभी तक इस सीजन में सफर देखा जाए तो वो काफी अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आरसीबी की टीम ने सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार 8 विकेट से जीत के साथ की थी.

इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को अगले 2 मुकाबलों में लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीम को कोलकाता के खिलाफ जहां 81 रनों की बड़ी हार मिली वहीं लखनऊ के खिलाफ पिछले मुकाबले में टीम को 1 विकेट से हार मैच की आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा. इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंकों के साथ 7वें स्थान पर स्थित है.

दिल्ली कैपिटल्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक इस सीजन में खेले 4 मैचों में सभी में हार का सामना किया है. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में टीम इस सीजन गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभाग में बुरी तरह विफल साबित हुई है. अब तक बल्ले से टीम के लिए सिर्फ कप्तान वॉर्नर ने ही कुछ अहम पारियां खेली हैं.

पिच रिपोर्ट

बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो वह पूरी तरह से बल्लेबाजी के लिए मुफीद कही जा सकती है. ऐसे में इस मैच में 200 से अधिक के स्कोर का बचाव करना टीम के लिए आसान काम नहीं होगा. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने फैसला करना चाहेगी ताकि लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जा सके. अभी तक इस मैदान पर खेले गए 83 मुकाबलों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है.

संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज.

दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान.

मैच प्रिडिक्शन

इस मैच के परिणाम को लेकर बात की जाए तो यहां पर टॉस मुकाबले में काफी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई दिया है. दोनों ही टीमों के फॉर्म को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का पलड़ा अपने घर पर भारी जरूर दिखाई दे रहा है. आरसीबी और दिल्ली के बीच में अब तक खेले गए 28 मुकाबलों में से 17 बार बैंगलोर की टीम ने जीत हासिल की है, जबकि 11 मैचों में ही दिल्ली मुकाबले को अपने नाम कर सकी है.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023 CSK Captain: RCB के खिलाफ मैच से पहले फिट नहीं हुए धोनी तो कौन होगा कप्तान? स्टोक्स भी हैं अनफिट

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button