खेल

IPL Final 2023 BCCI Face Criticism As Ground Staff Use Sponge For Pitch Dry CSK Vs GT Ahmedabad

IPL Final 2023, CSK vs GT: आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी फाइनल मुकाबले को पूरा कराने के लिए लगभग 3 दिन का समय लगा हो. 28 मई को पहले बारिश की वजह से फाइनल को रिजर्व डे में कराए जाने का फैसला लिया गया. इसके बाद जब 29 मई को मैच शुरू हुआ तो गुजरात की पारी के बाद बारिश के एकबार फिर से आने से लगभग 2 घंटे तक खेल को रोक दिया गया. 30 मई के दिन मैच का अंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत के साथ हुआ.

बारिश की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी फैंस की आलोचना का शिकार होना पड़ा. दरअसल 29 मई को जब बारिश की वजह से खेल रोका गया तो, उसके तकरीबन 30 मिनट के बाद ही बारिश रुक गई थी. लेकिन मैच को शुरू कराने में काफी ज्यादा समय लग गया. इसकी बड़ी वजह मुख्य पिच के पास बनी एक प्रैक्टिस पिच का पूरी तरह से गीला हो जाना.

इसे सुखाने के लिए ग्राउंड्समैन को स्पंज और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके अलावा मिट्टी को भी डालकर सुखाने की कोशिश की गई. इसी के बाद दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में यह नजारा देख फैंस भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर BCCI पर जमकर निशाना साधा.

बारिश की वजह से चेन्नई को मिला था 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य

बारिश की वजह से अधिक समय तक खेल को रोके जाने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया था. चेन्नई की टीम ने इस टारगेट को पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए हासिल किया और मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. आईपीएल इतिहास में अब सर्वाधिक बार ट्रॉफी जीतने के मामले में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस की बराबरी भी कर ली है.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023 Final, CSK: चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार बनी चैंपियन, फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों ने लिखी जीत की कहानी



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button