IPL Final 2023 BCCI Face Criticism As Ground Staff Use Sponge For Pitch Dry CSK Vs GT Ahmedabad

IPL Final 2023, CSK vs GT: आईपीएल के इतिहास में पहली बार किसी फाइनल मुकाबले को पूरा कराने के लिए लगभग 3 दिन का समय लगा हो. 28 मई को पहले बारिश की वजह से फाइनल को रिजर्व डे में कराए जाने का फैसला लिया गया. इसके बाद जब 29 मई को मैच शुरू हुआ तो गुजरात की पारी के बाद बारिश के एकबार फिर से आने से लगभग 2 घंटे तक खेल को रोक दिया गया. 30 मई के दिन मैच का अंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जीत के साथ हुआ.
बारिश की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी फैंस की आलोचना का शिकार होना पड़ा. दरअसल 29 मई को जब बारिश की वजह से खेल रोका गया तो, उसके तकरीबन 30 मिनट के बाद ही बारिश रुक गई थी. लेकिन मैच को शुरू कराने में काफी ज्यादा समय लग गया. इसकी बड़ी वजह मुख्य पिच के पास बनी एक प्रैक्टिस पिच का पूरी तरह से गीला हो जाना.
इसे सुखाने के लिए ग्राउंड्समैन को स्पंज और हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके अलावा मिट्टी को भी डालकर सुखाने की कोशिश की गई. इसी के बाद दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में यह नजारा देख फैंस भड़क उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर BCCI पर जमकर निशाना साधा.
When u have so good facilities in other iconic grounds like Eden Gardens but BCCI’s obsession is only based on particular ground 🤡#CSKvGT #IPL2023Final pic.twitter.com/XvUgfiTOTo
— Cric8ly 🏏 (@MR_Alpha_21) May 29, 2023
Why are we not seeing this equipment in India ??#CSKvGT #IPL2023Finals pic.twitter.com/Wx3Avzr1lY
— Hemant (@hemant_18_0) May 29, 2023
Pic 1 : ECB’s Technology
Pic 2 : World’s Richest BCCI’s Technology 🤦
Please Note that BCCI is 728% richer than the ECB
#IPL2023Finals #CSKvGT pic.twitter.com/EkZmbS1mI3
— Vinoth DMK 🖤❤️ 🇮🇳 (@ItsMeVinoth84) May 29, 2023
Pic 1 : ECB covering their ground with hover covers, covers a large portion and minimal manpower required to drag it.
Pic 2 : BCCI using sponges to soak water
Please Note that BCCI is 728% richer than the ECB
#IPL2023Finals #CSKvGT pic.twitter.com/NCfYy6iEWw
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 29, 2023
#IPL2023Finals Richest cricket board and their technologies
🙄🙄#csk vs gt #IPL2023Finals
Colour vali balti fix h india me इतना तो पानी हमारे घरों में भी नहीं भरता 😄 #BCCI #MSDhoni𓃵 #HardikPandya #IPLonJioCinema #IPL #IPL2023Finals #GTvCSK pic.twitter.com/xRT72zTzt5
— Y@RAJ GOLA (@YRAJGOLA1) May 29, 2023
Groundsmen sponging to dry the outfield. CSK VS GT pic.twitter.com/igmi4cBnTi
— KING MAKER MSD (@msdfansclub777) May 29, 2023
बारिश की वजह से चेन्नई को मिला था 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य
बारिश की वजह से अधिक समय तक खेल को रोके जाने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स को इस मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 15 ओवरों में 171 रनों का लक्ष्य दिया गया था. चेन्नई की टीम ने इस टारगेट को पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए हासिल किया और मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. आईपीएल इतिहास में अब सर्वाधिक बार ट्रॉफी जीतने के मामले में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस की बराबरी भी कर ली है.
यह भी पढ़ें…