उत्तर प्रदेशभारत

फर्जी IRS अफसर बनकर DSP से रचाई शादी, तलाक के बाद भी कर रहा धन उगाही | UP Crime news Fake IRS married DSP relationship was through matrimonial site shamli police

फर्जी IRS अफसर बनकर DSP से रचाई शादी, तलाक के बाद भी कर रहा धन उगाही

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच. (सांकेतिक)

मेट्रोमोनियल साइट पर झूठी जानकारी शेयर करके आम आदमी को ठगने के मामले अक्सर आते रहते हैं. लेकिन ताजा मामला बेहद चौंकाने वाला है. इसमें उत्तर प्रदेश के शामली में तैनात महिला पुलिस अधिकारी के साथ धोखाधड़ी की गई है. बता दें कि उनके साथ पहले फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर शादी रचाई गई. साथ ही लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा का मामला भी सामने आया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के बाद जब महिला अफसर को इस धोखे की जानकारी हुई तो उन्होंने फर्जी आईआरएस अफसर पति से तलाक ले लिया. बड़ी बात यह है कि तलाक के बाद भी वह महिला अधिकारी के नाम पर लोगों से ठगी करता रहा.

गाजियाबाद के कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज

वहीं अब इससे परेशान होकर डिप्टी एसपी ने पूर्व पति के खिलाफ गाजियाबाद के कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित महिला पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर 2012 बैच की पीपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में उनकी तैनाती यूपी के शामली में हैं. अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के कारण श्रेष्ठा ठाकुर को लेडी सिंघम के नाम से चर्चित हैं.

2018 में हुई थी शादी

बता दें कि कौशांबी थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक 2018 में उनकी शादी रोहित राज नाम के शख्स के साथ हुई थी. श्रेष्ठा ठाकुर और रोहित राज की मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी. उसने खुद को 2008 बैच का आईआरएस अधिकारी बताया था. इसके अलावा उसने रांची में डिप्टी कमिश्नर पद पर तैनाती होने की बात कही थी.

आरोपी ठग की पड़ताल

बड़ी बात यह है कि महिला पुलिस अफसर श्रेष्ठा ठाकुर के परिजनों ने आरोपी ठग के बारे में पड़ताल भी की थी. लेकिन इसके बावजूद इस फर्जी अफसर की सच्चाई सामने नहीं आ पाई. इसका कारण यह था कि 2008 में रोहित नाम के एक दूसरा शख्स आईआरएस के लिए सिलेक्ट हुआ था. और उसकी तैनाती भी रांची में डिप्टी कमिश्नर पद पर थी.

दूसरे लोगों से भी धोखाधड़ी

यहां मामला फंस गया और महिला अफसर और उनके परिजन आऱोपी रोहित के फर्जीवाड़े में फंस गए. वहीं इसके बाद रोहित और श्रेष्ठा की शादी हो गई थी. लेकिन जब शादी के बाद महिला अधिकारी के सामने सच आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. हालांकि शादी हो चुकी थी इसलिए उन्होंने कड़वा घूंट पीकर रिश्ते को चलाने की कोशिश की. लेकिन धीरे-धीरे पति रोहित राज उनके नाम पर दूसरे लोगों से भी धोखाधड़ी करने लगा.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इससे परेशान होकर डिप्टी एसपी श्रेष्ठा ठाकुर ने शादी के दो साल बाद रोहित से तलाक ले लिया. इसके बावजूद उसने धोखेबाजी करनी नहीं छोड़ी. वहीं अब परेशान होकर श्रेष्ठा ठाकुर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button