टेक्नोलॉजी

Types Of Discount Know About Flat Percentage And Upto Discount Here With Examples

Types of Discount : दुनिया भर में कल क्रिसमस का त्यौहार मनाया जाएगा और फिर कुछ दिनों बाद नया साल सेलिब्रेट किया जाएगा. त्योहार के मौके पर अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट्स, बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल, यहां तक कि छोटे-छोटे दुकानदार भी लोगों को अपने प्रोडक्ट्स पर कई तरह का डिस्काउंट ऑफर करते हैं. डिस्काउंट का नाम सुनते ही हमारे मन में चीजों को खरीदने की ललक बढ़ जाती है और हम चीजें जमकर खरीदते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं डिस्काउंट भी अलग-अलग प्रकार का होता है और इसकी वजह से प्रोडक्ट का प्राइस बदल जाता है.

दरअसल, कई बार आप डिस्काउंट शब्द सुनकर या पढ़कर सामान तो खरीद लेते हैं लेकिन, जब बिलिंग या पेमेंट की बारी आती है तो आप ये देखते हैं कि उसका प्राइस कुछ अलग ही बन रहा है. तो आज इस लेख के माध्यम से जानिए कि आखिर फ्लैट डिस्काउंट, परसेंटेज प्लस डिस्काउंट और अपटू जैसे डिस्काउंट का क्या मतलब है. कई जगह आपने ये देखा होगा कि किसी प्रोडक्ट पर 10 प्लस 10 का डिस्काउंट लिखा होता है. आमतौर पर हम यही समझते हैं कि इस पर 20 परसेंट का डिस्काउंट कंपनी या दुकानदार दे रहा है लेकिन, ऐसा नहीं है.

डिस्काउंट के हैं अलग-अलग प्रकार और इनका मतलब ये है

बाजार में जब आप कोई सामान खरीदने जाते हैं तो ये बात सुनते होंगे कि फलाने प्रोडक्ट पर प्लेट डिस्काउंट चल रहा है. फ्लैट डिस्काउंट को आप उदाहरण से ऐसे समझिये कि अगर किसी प्रोडक्ट पर 30% का डिस्काउंट या 30% का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है, तो अगर प्रोडक्ट की कीमत 1,000 रुपये है तो 30% डिस्काउंट के बाद ये आपको 7,00 रुपये में मिलेगा.

News Reels

 परसेंटेज प्लस या 50 प्लस 50 का ये है मतलब

परसेंटेज प्लस डिस्काउंट में आपको दो डिस्काउंट जोड़कर छूट दी जाती है. आमतौर पर लोग ये समझते हैं कि अगर किसी प्रोडक्ट पर 10 प्लस 10 का डिस्काउंट है तो उन्हें 20% की छूट मिलेगी लेकिन, ऐसा नहीं होता. 

इसे उदाहरण से ऐसे समझिए कि यदि 1,000 रुपये के किसी प्रोडक्ट पर आपको 50 प्लस 50 का डिस्काउंट मिल रहा है तो आपको सबसे पहले एक हजार रुपये पर 50% की छूट दी जाएगी. 50% की छूट मिलने के बाद ये कीमत 500 रूपये हो जाएगी और अब 500 रूपये की कीमत पर आपको 50% का दोबारा डिस्काउंट मिलेगा. यानी आपको 500 रूपये पर 250 (50%) रूपये का डिस्काउंट मिलेगा और प्रोडक्ट की कीमत 250 रूपये हो जाएगी. 

अपटू डिस्काउंट का ये है मतलब

अगर किसी प्रोडक्ट पर आपको अपटू 40% का डिस्काउंट लिखा दिखाई देता है तो इसका मतलब ये है कि आपको इस प्रोडक्ट पर 40% का डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन, ये जरूरी नहीं है कि आपको 40% की ही छूट दी जाए.  प्रोडक्ट पर आपको 10%, 20%, 30% आदि की भी छूट दी जा सकती है.

तो,अगली बार जब भी आप सामान दुकान, ई-कॉमर्स वेबसाइट आदि से खरीदें तो अपने दिमाग में फ्लैट डिस्काउंट, परसेंटेज प्लस डिस्काउंट और अपटू डिस्काउंट को ध्यान रखकर ही चीजें खरीदें. 

यह भी पढ़ें: 5G से लेकर UPI के ग्लोबल होने तक, 2022 में हमारे देश में टेक्नोलॉजी के सेक्टर में इतना कुछ हुआ

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button