खेल

Big Bash League 2023-24 First Time In Men’s Cricket Electra Stumps Used Know What Is New About Them

Big Bash League 2023-24, Electra Stumps: जैसे-जैसे क्रिकेट का खेल आगे बड़ रहा है, वैसे-वैस टेक्नोलॉजी भी बढ़ती दिख रही है. क्रिकेट के खेल में पहले लकड़ी के बने सादा स्टंप्स का इस्तेमाल होता था. फिर आए लाइट्स वाले स्टंप्स, जिसमें गेंद लगते ही लाइट जल जाती है. लेकिन अब पुरुष क्रिकेट में नए किस्म के ‘इलेक्ट्रा स्टंप्स’ आ चुके हैं, जिसमें एक नहीं बल्कि कई तरह की लाइट्स जलती है. 

‘इलेक्ट्रा स्टंप्स’ में मोमेंट्स के हिसाब से लाइट जलती है. जैसे आउट होने, चौका-छक्का लगने, नो बॉल और ओवर के बीच में अलग-अलग लाइट्स जलेंगी. तो आइए जानते हैं कि किस वक़्त कैसी लाइट्स जलेंगी. 

आउट होने पर पहले लाल लाइट फ्लैश होगी और फिर फायर इफेक्ट दिखेगा. 

चौका लगने पर स्टंप्स का कलर शिफ्ट होगा. 

छक्का लगने पर स्टंप्स का कलर स्क्रोल होगा. 

नो बॉल होने पर स्टंप्स में लाल और सफेद लाइट स्क्रोल होगी. 

ओवर के बीच में स्टंप्स में बैगनी और नीली लाइट्स स्क्रोल होंगी. 

बिग बैश लीग से हुई शुरुआत 

‘इलेक्ट्रा स्टंप्स’ का इस्तेमाल महिला बिग बैश लीग में हो चुका है. वहीं पुरुष बिग बैश लीग में पहली बार ‘इलेक्ट्रा स्टंप्स’ का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन ‘इलेक्ट्रा स्टंप्स’ का इंटरनेशनल क्रिकेट में इस्तेमाल कब से होना शुरू होता है. इन दिनों जारी बिग बैश लीग 2023-24 के 11वें मुकाबले से इन स्टंप्स की शुरुआत हुई. 22 दिसंबर को बिग बैश लीग के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें बताया गया कि ‘इलेक्ट्रा स्टंप्स’ को लेकर जानकारी दी गई. मार्क वॉ और माइकल वॉन ने ‘इलेक्ट्रा स्टंप्स’ को लेकर जानकारी दी, जिसमें बताया गया कि किस वक़्त स्टंप्स कैसा कलर दिखाएंगे. पहले ऐसा था कि सिर्फ गेंद लगने पर स्टंप्स में एक कलर दिखता था, लेकिन अब इसमें काफी बदलाव हो गया है. 
 

ये भी पढ़ें…

Big Bash League Rules: बेहद मज़ेदार हैं बिग बैश लीग के ये तीन नए नियम, क्रिकेट को बना दिया और भी मनोरंजक



Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button